ETV Bharat / city

पुलिस की गिरफ्त में शातिर, कचरा बीनने के बहाने दिन में रेकी कर रात को करता था चोरी - जयपुर पुलिस न्यूज

जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. गिरफ्तार किया गया आरोपी कचरा बीनने के बहाने दिन में रेकी करता था और रात को चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

thief arrested, theft in Jaipur
जयपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 11:01 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी कचरा बीनने के बहाने दिन में रेकी करता था और रात्रि को चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. आरोपी गलता गेट निवासी सलीम उर्फ शहजादा है.

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. जयपुर शहर में ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" विशेष अभियान के दौरान रात्रि को चोरी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई और धरपकड़ के लिए थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया था, जिसके संबंध में एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

स्पेशल टीम बनाकर रात्रि में चोरी करने वालों पर निगरानी रखना शुरू किया गया. ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत ब्रह्मपुरी थाना पुलिस की विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध लोगों की तलाश कर पूछताछ की. पुलिस ने आरोपी सलीम उर्फ शहजादा को पकड़कर पूछताछ की, तो आरोपी ने सोने चांदी के आभूषण चोरी करना कबूल किया.

पढ़ें- डूंगरपुर: बालश्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गुजरात मजदूरी के लिए ले जा रहे 10 बच्चों को छुड़ाया

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण और चांदी के सिक्के बरामद किए हैं. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी नशे की लत के कारण कचरा बीनने के बहाने रात्रि को चोरी करता है. आरोपी ने ब्रह्मपुरी के अलावा गलता गेट इलाके में भी नकबजनी की वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी कचरा बीनने के बहाने दिन में रेकी करता था और रात्रि को चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. आरोपी गलता गेट निवासी सलीम उर्फ शहजादा है.

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. जयपुर शहर में ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" विशेष अभियान के दौरान रात्रि को चोरी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई और धरपकड़ के लिए थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया था, जिसके संबंध में एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

स्पेशल टीम बनाकर रात्रि में चोरी करने वालों पर निगरानी रखना शुरू किया गया. ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत ब्रह्मपुरी थाना पुलिस की विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध लोगों की तलाश कर पूछताछ की. पुलिस ने आरोपी सलीम उर्फ शहजादा को पकड़कर पूछताछ की, तो आरोपी ने सोने चांदी के आभूषण चोरी करना कबूल किया.

पढ़ें- डूंगरपुर: बालश्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गुजरात मजदूरी के लिए ले जा रहे 10 बच्चों को छुड़ाया

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण और चांदी के सिक्के बरामद किए हैं. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी नशे की लत के कारण कचरा बीनने के बहाने रात्रि को चोरी करता है. आरोपी ने ब्रह्मपुरी के अलावा गलता गेट इलाके में भी नकबजनी की वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.