जयपुर. राजधानी के लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन किया. वहीं जयपुर पुलिस ने भी शाम 5 बजे थानों पर ताली, थाली, घंटी और शंख बजाकर कोरोना वायरस की जंग में जुटे योद्धाओं का शुक्रिया अदा किया. जयपुर की विधायकपुरी, कोतवाली, ब्रह्मपुरी सहित कई थानों की पुलिस ने थानों पर ही ताली, थाली और शंख बजाकर कोरोना वायरस की जंग में शामिल कर्मवीरों का आभार जताया.
जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस प्रशासन, मीडिया, डॉक्टर, नर्सेज और सफाई की जिम्मेदारी निभा रहे कर्मचारियों ने आपातकालीन सेवाएं दी. जिन्हें कोरोना के कर्मवीर की संज्ञा देते हुए लोगों ने आभार जताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जयपुर वासियों ने कोरोना वायरस से लड़ने में जुटे हुए चिकित्सा कर्मियों, नर्सिंग कर्मियों, व्यवस्था बनाने में जुटे पुलिसकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनकी हौसला अफजाई में थाली, घंटी और ताली बजाकर अपना आभार प्रकट किया.
बता दें कि कोरोना वायरस पूरे विश्व में महामारी बना हुआ है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से आमजन को जागरूक किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था.
पढे़ंः राजस्थान लॉकडाउन LIVE UPDATE : प्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सड़कों पर सन्नाटा
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेश में 31 मार्च तक लॉक डाउन के आदेश जारी कर दिए. जनता कर्फ्यू को रविवार को पूरे प्रदेश भर में बाजार, दुकाने और सभी प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं आमजन भी अपने घरों से बाहर नहीं निकले.