जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर में घटित हुए बहुचर्चित दोहरा हत्याकांड मामले में जयपुर पुलिस ने हत्या करने वाले कॉन्ट्रैक्ट किलर के जीजा को पूछताछ के बाद क्लीन चिट दे दी है. हत्या की वारदात के बाद आरोपी पति रोहित तिवारी ने आगरा निवासी हरि विकास का नाम हत्याकांड की साजिश में लिया था.
बता दें कि श्वेता और श्रीयम की हत्या की वारदात को हरी विकास के साले सौरभ चौधरी ने अंजाम दिया था. इसके चलते पुलिस का शक भी हरि विकास पर था. जिसके बाद कॉन्ट्रैक्ट किलर सौरभ चौधरी के जीजा हरी विकास को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया.
पूछताछ के दौरान हरी विकास ने पुलिस के आला अधिकारियों को बताया कि उसकी पत्नी और श्वेता काफी अच्छे दोस्त थे. श्वेता अपने पति रोहित द्वारा की जाने वाली मारपीट व प्रताड़नाओं के बारे में उसकी पत्नी को बताया करती थी. जिस पर हरी विकास और उसकी पत्नी ने श्वेता और रोहित को अनेक बार समझाने का भी प्रयास किया था.
यह भी पढे़ं : गांवां री सरकार: पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी, 41 फीसदी पंच निर्विरोध निर्वाचित
उसने बताया कि 5 जनवरी को रोहित और श्वेता के बीच में झगड़ा हुआ था और उसके बाद रोहित ने हरी विकास से फोन पर बात की थी. उस दौरान भी हरी विकास ने रोहित को झगड़ा ना करने और शांत रहने को कहा था. फिलहाल, दोहरा हत्याकांड मामले में हरी विकास की भूमिका कहीं पर भी संदिग्ध नहीं पाई गई है. जिसके बाद पुलिस ने उसे क्लीन चिट दे दी है.