जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीएसटी टीम और आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 424 ग्राम चरस के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 508 प्रकरण दर्ज कर 646 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में आरोपी हिमांशु उर्फ हनी और गोवर्धन खत्री को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 424 ग्राम चरस बरामद की गई है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि जयपुर शहर में हिमाचल प्रदेश से प्राइवेट बसों और रोडवेज बसों के माध्यम से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है.
पढ़ें- 470 किलो डोडा पोस्त के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, 2 पिस्टल और 53 कारतूस भी बरामद
पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचना एकत्रित करते हुए तस्करों पर निगरानी रखी. पुलिस ने 2 आरोपियों को 424 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हिमांशु और सुहानी और गोवर्धन खत्री एक दूसरे के मित्र हैं. दोनों रोडवेज बस या प्राइवेट बस के माध्यम से हिमाचल प्रदेश जा कर चाय की थड़ी पर एक अज्ञात व्यक्ति से मादक पदार्थ चरस खरीद कर लाते हैं. मादक पदार्थ तस्कर जयपुर शहर के पॉश इलाकों राजा पार्क, वैशाली नगर, श्याम नगर में चरस की सप्लाई करते हैं. आरोपी कॉलेज या पीजी के बाहर मिलने वाले छात्र-छात्राओं को भी अवैध मादक पदार्थ चरस की सप्लाई करते हैं. आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ बिक्री और खरीद के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी नासिर के कब्जे से 8 ग्राम स्मैक बरामद कर 1650 रुपये नगदी समेत एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है. आरोपी जयपुर शहर में अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ स्मैक खरीद कर युवाओं और मजदूरों को बेचता है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
बावरिया गैंग से चोरी का सामान खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने बावरिया गैंग से चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी किए गए सोने के 110 ग्राम और चांदी के 17 ग्राम आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस ने मामले में आरोपी सुनार छोटू लाल उर्फ टीकम को गिरफ्तार किया है. बावरिया गैंग से चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. पुलिस ने पहले ही बावरिया गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें चोरी का माल खरीदने वाला सुनार अब गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में कानोता थाना अधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पांच जुआरी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की तुंगा थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपए नगदी जब्त की है. पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में प्रहलाद मीणा, कमलेश सैनी, राकेश कुमार मीणा, हनुमान मीणा और राधेश्याम को गिरफ्तार किया है. एसीपी बस्सी सुरेश सांखला के निर्देशन में तुंगा थानाधिकारी रमेश के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
राजभवन और जयपुर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में जरूरतमंदों को कंबल वितरण
राजभवन और जयपुर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में गरीब और असहाय व्यक्तियों को सहानुभूति रखते हुए सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरण किए गए. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक आदर्श सिद्धू की ओर से शहर के 52 आश्रय स्थलों, रैन बसेरा, अनाथ आश्रम, कुष्ठ आश्रम, विमंदित पुनर्वास ग्रह, बाल गृह और वृद्ध आश्रमों को चिन्हित किया गया. इन स्थानों पर जरूरतमंदों को 5000 कंबल वितरण का लक्ष्य रखा गया है. आज राजभवन के अधिकारियों और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक सतवीर सिंह की ओर से शहर के 37 स्थानों पर 5000 कंबल वितरित किए गए हैं.
सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात नियमों की दी जा रही जानकारी
राजधानी जयपुर में सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से 18 जनवरी से 17 फरवरी तक 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना मनाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा महीने में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता के लिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.