जयपुर. राजधानी में बीते 17 अक्टूबर को हुई ज्वेलरी शोरूम की लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लूट का माल भी बरामद हुआ है. उदयपुर जेल में बंद आरोपी मुकिम उर्फ काला और कुरुक्षेत्र हरियाणा जेल में बंद मुल्जिम सादर खान द्वारा लूट की पूरी साजिश जेल में ही रची गई.
वेस्ट डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता में पूरे प्रकरण का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि इन बदमाशों ने बेनाड़ रोड नाडी का फाटक से आगे श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम को निशाना बनाया. हथियारों से लैस बदमाशों ने धावा बोलते हुए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट कर पीड़ित की स्कॉर्पियो गाड़ी व अन्य स्कूटी से रफूचक्कर हो गए. संगीन वारदात के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर शातिर बदमाशों की तलाश शुरू की और जगह-जगह दबिश भी दी.
पढ़ें- 100 रुपये का रिफंड लेना पड़ा महंगा, खाते से 82000 रुपये हुए पार
कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी विनोद प्रजापत को जयपुर से गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ में बताया कि आरोपी दिलीप उर्फ माही उर्फ किट्टू के कहने पर उन्होंने वारदात में स्कूटी उपलब्ध करवाई थी. जिस पर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए अन्य तीन आरोपी दिलीप कुमार शर्मा उर्फ माही, सुमित कुमार उर्फ संदीप यदुवंशी और दीपक उर्फ मोनू को भी दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट का माल लगभग 12 किलोग्राम चांदी के जेवरात और लगभग 200 ग्राम सोना बरामद हुआ है.
ऐसे रची गई पूरी लूट की वारदात
संगीन लूट की वारदात को अंजाम देने में उदयपुर जेल में बंद मुकिम उर्फ काला ने उत्तर प्रदेश के गुर्गे रमन, पंकज को दिलीप उर्फ माही के पास भेजा था. यूपी सहारनपुर का हार्डकोर अपराधी कादर खान द्वारा जेल से मॉनिटरिंग कर दिलीप उर्फ माही और रमन पंकज को पहले हथियार उपलब्ध कराए गए. उसके पश्चात दिलीप और माही इसके साथ ही रमन पंकज ने मिलकर पूर्व में ज्वैलरी शोरूम की रेकी की और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के पश्चात आरोपयों द्वारा लूट का माल लेकर अपने साथी सुमित उर्फ संदीप यदुवंशी और दीपक कुमार शर्मा उर्फ मोनू के पास जाकर शरण ली. जहां लूट के माल को बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सभी को दबोच लिया.
गिरफ्तार आरोपी दिलीप उर्फ माही करधनी थाने में दर्ज बलात्कार के प्रकरण में जेल की सजा काट चुका है. वहीं आरोपी संदीप कुमार उर्फ सुमित यदुवंशी बगरू थाना में अपहरण और रेवाड़ी में हत्या के प्रयास में वांछित है. इसके अलावा आरोपी मुकिम उर्फ काला डकैती लूट, हत्या, मारपीट, गैंगस्टर एक्ट के हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में करीब तीन दर्जन प्रकरण दर्ज हैं. साथ ही आरोपी सादर खान पर भी अलग-अलग राज्यों में डकैती, लूट, हत्या, मारपीट गैंगस्टर एक्ट के लगभग 5 दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. हालांकि प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी रमन व पंकज फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.