ETV Bharat / city

बदमाशों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 341 जगहों पर छापामार कार्रवाई में 145 बदमाश गिरफ्तार, 21 मामला दर्ज - एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा

जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने बदमाशों के खिलाफ एक बड़ा सर्च ऑपरेशन (Search Operation By Jaipur Police) चलाते 341 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी (Jaipur Police Raid) की कार्रवाई की. पुलिस ने इस कार्रवाई में 145 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

jaipur police
बदमाशों के खिलाफ जयपुर पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Oct 9, 2021, 6:47 PM IST

जयपुर: पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में शनिवार की सुबह पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 145 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 21 प्रकरण दर्ज कर 68 वाहन बरामद किए गए हैं.

पुलिस की अचानक कार्रवाई से बदमाश सकते में आ गए. इस दौरान कई बदमाश पुलिस को देख कर छत से भी कूद गए. जिसके चलते वह चोटिल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बदमाशों से कई प्रकार के हथियार, मादक पदार्थ और अवैध शराब भी बरामद की है. पुलिस ने सुबह 3 बजे से सघन तलाशी अभियान चलाकर विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के 341 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की. विशेष अभियान के दौरान दूसरे जिलों के वांछित चल रहे कुछ बदमाशों को भी दबोचा गया है. जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

बदमाशों के खिलाफ जयपुर पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन

6 महीने में चिंहिंत किए 382 बदमाश

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने इस पूरे छापेमारी की कार्रवाई को लेकर पिछले 6 महीने से अपनी तैयारी पूरी कर रखी थी. डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के सुपरविजन में सीएसटी ने राजधानी जयपुर में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में कुल 382 बदमाशों को चिन्हित किया. इसके बाद दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुल 185 बदमाशों को हिरासत में लिया गया. जिनमें से 145 बदमाशों को प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. वहीं हिरासत में लिए गए अन्य बदमाशों से पूछताछ जारी है. जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

डीसीपी और एडिशनल डीसीपी सहित 2598 पुलिसकर्मियों ने दिया कार्रवाई को अंजाम

सर्च ऑपरेशन की इस पूरी कार्रवाई को कुल 2598 पुलिसकर्मियों ने मिलकर अंजाम दिया. जिसमें 5 डीसीपी, 12 एडिशनल डीसीपी, 20 एसीपी, 74 इंस्पेक्टर और 2487 सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल शामिल रहे. बदमाशों के खिलाफ चलाए गए इस बड़े ऑपरेशन को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया और जैसे ही पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ दबिश देकर कार्रवाई करना शुरू किया, वैसे ही पूरे शहर में बदमाशों में हड़कंप मच गया. फिलहाल, कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए गए बदमाशों से लगातार पूछताछ की जा रही है. जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें. नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद...1 गिरफ्तार

पूरे शहर में पुलिस (Jaipur Police) का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. त्योहारी सीजन को देखते हुए की गई छापेमारी को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम (ACP) अजय पाल लांबा ने बताया कि त्योहारी सीजन (Festive Season) को देखते हुए ये कार्रवाई की गई. इनपुट के आधार पर जयपुर (Jaipur) में हथियारों के साथ बदमाश आतंक फैला सकते हैं.

लांबा के मुताबिक पहले प्रत्येक थाना स्तर पर बदमाशों को चिन्हित किया गया. इसके बाद बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. राजधानी (Jaipur) के प्रत्येक थाना इलाके में पुलिस का विशेष सर्च ऑपरेशन जारी है. सर्च ऑपरेशन (Search Operation By Jaipur Police) पूरा होने के बाद पुलिस रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी.

बदमाशों से हथियार और शराब बरामद

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान अनेक स्थानों पर बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही कई स्थानों पर बदमाशों के पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई है. वहीं गिरफ्त में आए कई बदमाशों के राजधानी में पूर्व में घटित हुई विभिन्न आपराधिक वारदातों में संलिप्त होने की जानकारी भी हाथ लगी है.

ये भी पढ़ें- जयपुर: चोरों ने बनाया सूने मकान और शराब की दुकान को निशाना

पकड़े कई बदमाश

प्रारंभिक सूचना के अनुसार अब तक हिरासत में लिए गए संदिग्ध लोग व बदमाशों से अनेक हथियार और नकदी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि करीब 2500 पुलिसकर्मियों ने इस गोपनीय ऑपरेशन (Secret Operation) के तहत छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. चारों जिलों के डीसीपी सहित तमाम आला अधिकारी लगातार फील्ड में मौजूद है और छापेमारी की कार्रवाई निरंतर जारी है.

अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन

बताया जा रहा है कि शहर में दहशत फैलाने वाले और अपना वर्चस्व कायम करने का प्रयास करने वाले बदमाशों के खिलाफ जयपुर पुलिस (Jaipur Police) का यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन (Police Operation Against Miscreants) माना जा रहा है.

जयपुर: पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में शनिवार की सुबह पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 145 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 21 प्रकरण दर्ज कर 68 वाहन बरामद किए गए हैं.

पुलिस की अचानक कार्रवाई से बदमाश सकते में आ गए. इस दौरान कई बदमाश पुलिस को देख कर छत से भी कूद गए. जिसके चलते वह चोटिल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बदमाशों से कई प्रकार के हथियार, मादक पदार्थ और अवैध शराब भी बरामद की है. पुलिस ने सुबह 3 बजे से सघन तलाशी अभियान चलाकर विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के 341 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की. विशेष अभियान के दौरान दूसरे जिलों के वांछित चल रहे कुछ बदमाशों को भी दबोचा गया है. जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

बदमाशों के खिलाफ जयपुर पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन

6 महीने में चिंहिंत किए 382 बदमाश

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने इस पूरे छापेमारी की कार्रवाई को लेकर पिछले 6 महीने से अपनी तैयारी पूरी कर रखी थी. डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के सुपरविजन में सीएसटी ने राजधानी जयपुर में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में कुल 382 बदमाशों को चिन्हित किया. इसके बाद दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुल 185 बदमाशों को हिरासत में लिया गया. जिनमें से 145 बदमाशों को प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. वहीं हिरासत में लिए गए अन्य बदमाशों से पूछताछ जारी है. जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

डीसीपी और एडिशनल डीसीपी सहित 2598 पुलिसकर्मियों ने दिया कार्रवाई को अंजाम

सर्च ऑपरेशन की इस पूरी कार्रवाई को कुल 2598 पुलिसकर्मियों ने मिलकर अंजाम दिया. जिसमें 5 डीसीपी, 12 एडिशनल डीसीपी, 20 एसीपी, 74 इंस्पेक्टर और 2487 सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल शामिल रहे. बदमाशों के खिलाफ चलाए गए इस बड़े ऑपरेशन को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया और जैसे ही पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ दबिश देकर कार्रवाई करना शुरू किया, वैसे ही पूरे शहर में बदमाशों में हड़कंप मच गया. फिलहाल, कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए गए बदमाशों से लगातार पूछताछ की जा रही है. जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें. नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद...1 गिरफ्तार

पूरे शहर में पुलिस (Jaipur Police) का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. त्योहारी सीजन को देखते हुए की गई छापेमारी को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम (ACP) अजय पाल लांबा ने बताया कि त्योहारी सीजन (Festive Season) को देखते हुए ये कार्रवाई की गई. इनपुट के आधार पर जयपुर (Jaipur) में हथियारों के साथ बदमाश आतंक फैला सकते हैं.

लांबा के मुताबिक पहले प्रत्येक थाना स्तर पर बदमाशों को चिन्हित किया गया. इसके बाद बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. राजधानी (Jaipur) के प्रत्येक थाना इलाके में पुलिस का विशेष सर्च ऑपरेशन जारी है. सर्च ऑपरेशन (Search Operation By Jaipur Police) पूरा होने के बाद पुलिस रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी.

बदमाशों से हथियार और शराब बरामद

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान अनेक स्थानों पर बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही कई स्थानों पर बदमाशों के पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई है. वहीं गिरफ्त में आए कई बदमाशों के राजधानी में पूर्व में घटित हुई विभिन्न आपराधिक वारदातों में संलिप्त होने की जानकारी भी हाथ लगी है.

ये भी पढ़ें- जयपुर: चोरों ने बनाया सूने मकान और शराब की दुकान को निशाना

पकड़े कई बदमाश

प्रारंभिक सूचना के अनुसार अब तक हिरासत में लिए गए संदिग्ध लोग व बदमाशों से अनेक हथियार और नकदी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि करीब 2500 पुलिसकर्मियों ने इस गोपनीय ऑपरेशन (Secret Operation) के तहत छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. चारों जिलों के डीसीपी सहित तमाम आला अधिकारी लगातार फील्ड में मौजूद है और छापेमारी की कार्रवाई निरंतर जारी है.

अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन

बताया जा रहा है कि शहर में दहशत फैलाने वाले और अपना वर्चस्व कायम करने का प्रयास करने वाले बदमाशों के खिलाफ जयपुर पुलिस (Jaipur Police) का यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन (Police Operation Against Miscreants) माना जा रहा है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.