जयपुर. राजस्थान में अपहरण के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृत व्यक्ति को दस्तयाब करते हुए मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपहरण के मामले में आरोपी विनोद, पुष्कर, राहुल मीणा, रविंद्र कुमार यादव और राहुल चौधरी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक आरोपी विनोद के परिवार की किसी महिला को अपहृत व्यक्ति कालूराम जाट फोन करता था, जिसको आरोपी विनोद फोन करने के लिए मना कर चुका था. लेकिन वह फोन करता रहा.
आरोपी विनोद ने कालूराम को सबक सिखाने के लिए कालूराम को देशी कट्टा दिखाकर लोहा मंडी रोड से अपहरण करने की योजना बनाई. आरोपियों ने रेकी करते हुए 29 मार्च को कालूराम का जबरदस्ती अपहरण कर लिया. पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. एडीसीपी वेस्ट राम सिंह के निर्देशन में हरमाड़ा थानाधिकारी (Jaipur Police Big Action Against Kidnappers) मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
पढ़ें : जोधपुर में दो हथियार सप्लायर गिरफ्तार, पिस्टल और देसी कट्टा समेत कारतूस बरामद
पुलिस की स्पेशल टीम ने विभिन्न संसाधनों का उपयोग करते हुए अथक प्रयासों के बाद अपहृत कालूराम को नींदड़ के पास से आरोपियों के कब्जे छुड़वाया. पुलिस ने 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस (jaipur kidnapping case) बरामद किया गया है. हथियार के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, हरमाड़ा थाना पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.