जयपुर. कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद इस बार लोग दीपावली का त्योहार मनाने को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. इनमें सादा कपड़ों में जवानों की तैनाती, हथियारबंद जवानों की गश्त, वित्तीय संस्थाओं की सुरक्षा में बढ़ोतरी जैसे कदम शामिल हैं. पुलिस ने व्यापारियों से भी अपील है कि वे सीसीटीवी कैमरों की कवरेज को बढ़ाएं.
जयपुर पुलिस ने खरीदारी की दृष्टि से व्यस्त इलाकों में सादा कपड़ों में पुलिस जवानों को तैनात किया है. इसके साथ ही ऐसे स्थानों पर हथियारबंद जवानों की तैनाती कर गश्त बढ़ाई गई है. साथ ही त्योहारी सीजन में अपराधिक वारदातों की फिराक में घूमने वाले शातिर बदमाशों पर भी पुलिस पैनी नजर रखे हुए है.
पढ़ें: एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर युवक से एक लाख रुपए की लूट
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि तमाम भीड़भाड़ वाले स्थानों और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है. इसके साथ ही बाजारों में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए प्राइवेट गार्ड्स को सेंसिटाइज किया गया है. वहीं पुलिस ने व्यापारिक संगठनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर उन्हें बाजारों में सीसीटीवी कैमरे की कवरेज को बढ़ाने की दिशा में पहल करने के लिए कहा है.
इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में मौजूद तमाम बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं की सुरक्षा को भी पुलिस ने बढ़ाया है. जयपुर पुलिस के कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर से भी शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.