ETV Bharat / city

जयपुर : नीट परीक्षा में नकल कराने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, नेपाल में काट रहा था फरारी - जयपुर खबर

जयपुर की भांकरोटा थाना पुलिस ने नीट परीक्षा में नकल कराने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मेडिकल प्रवेश नीट परीक्षा 2021 में परीक्षा केंद्र पर व्हाट्सएप के जरिए अपने साथी को प्रश्न पत्र का हल भेजकर नकल करवाई थी.

f cheating in NEET exam
नीट परीक्षा में नकल
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 10:22 PM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस ने नीट परीक्षा में नकल कराने के आरोपी को अरेस्ट किया है. डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक 12 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2021 में परीक्षा केंद्र राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज भांकरोटा से एक परीक्षार्थी को नकल करवाने की शिकायत प्राप्त हुई थी.

परीक्षार्थी को परीक्षा वीक्षक और परीक्षा केंद्र के कर्मचारी के साथ मिलकर परीक्षा के प्रश्नपत्र को व्हाट्सएप के जरिए अपने साथी को भेजकर प्रश्न पत्र को हल करवा कर उसकी आंसर की व्हाट्सएप पर मंगवाकर परीक्षार्थी को देकर नकल करवाई गई थी. नीट परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों को पहले ही भांकरोटा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

प्रश्नपत्र को सॉल्व करने वाला आरोपी दिनेश कुमार फरार हो गया था. आरोपी की तलाश और गिरफ्तारी के लिए भांकरोटा थाना पुलिस ने काफी प्रयास किए. डीसीपी ऋचा तोमर के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. आरोपी के फरारी काटने के लिए नेपाल भाग जाने की सूचना मिली. सूचना पर एक स्पेशल टीम को नेपाल भेजा गया, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया.

पढ़ें- राजस्थान में ग्रीन हाइड्रो एनर्जी को मिलेगा बढ़ावा, बनेगी हाइड्रो एनर्जी निवेशोन्मुखी नीति

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने भांकरोटा थाना अधिकारी के नेतृत्व में आरोपी को सीकर रोड जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि उसके दोस्त पंकज यादव ने व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र भेजा था. उसने अपने दोस्त गौतम वर्मा और सुनील से पेपर सॉल्व करके आंसर की व्हाट्सएप के जरिए पंकज यादव को भेज दिया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ करके पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. जयपुर पुलिस ने नीट परीक्षा में नकल कराने के आरोपी को अरेस्ट किया है. डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक 12 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2021 में परीक्षा केंद्र राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज भांकरोटा से एक परीक्षार्थी को नकल करवाने की शिकायत प्राप्त हुई थी.

परीक्षार्थी को परीक्षा वीक्षक और परीक्षा केंद्र के कर्मचारी के साथ मिलकर परीक्षा के प्रश्नपत्र को व्हाट्सएप के जरिए अपने साथी को भेजकर प्रश्न पत्र को हल करवा कर उसकी आंसर की व्हाट्सएप पर मंगवाकर परीक्षार्थी को देकर नकल करवाई गई थी. नीट परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों को पहले ही भांकरोटा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

प्रश्नपत्र को सॉल्व करने वाला आरोपी दिनेश कुमार फरार हो गया था. आरोपी की तलाश और गिरफ्तारी के लिए भांकरोटा थाना पुलिस ने काफी प्रयास किए. डीसीपी ऋचा तोमर के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. आरोपी के फरारी काटने के लिए नेपाल भाग जाने की सूचना मिली. सूचना पर एक स्पेशल टीम को नेपाल भेजा गया, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया.

पढ़ें- राजस्थान में ग्रीन हाइड्रो एनर्जी को मिलेगा बढ़ावा, बनेगी हाइड्रो एनर्जी निवेशोन्मुखी नीति

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने भांकरोटा थाना अधिकारी के नेतृत्व में आरोपी को सीकर रोड जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि उसके दोस्त पंकज यादव ने व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र भेजा था. उसने अपने दोस्त गौतम वर्मा और सुनील से पेपर सॉल्व करके आंसर की व्हाट्सएप के जरिए पंकज यादव को भेज दिया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ करके पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.