जयपुर. बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाला शातिर ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. विशेष अपराध और साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शातिर ठग ताहिर खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित को झांसा देकर क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपए हड़प लिए थे. आरोपी को रामपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.
महिला का क्रेडिट कार्ड बंद हो गया था, जिसे चालू करवाने के लिए गूगल से नंबर लेकर संपर्क किया था. आरोपी ने बैंक कर्मचारी बन पीड़ित महिला से कार्ड की डिटेल पूछकर पेटीएम के माध्यम से बैंक खातों में लाखों रुपए जमा करवा (cyber fraud in Jaipur) लिए थे. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है.
पढ़ें: VDO Recruitment Exam देने जयपुर आई युवती की मौत, हत्या का मामला दर्ज
विशेष अपराध और साइबर क्राइम थाना जयपुर के थानाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि इस संबंध में 6 फरवरी, 2020 को परिवादी रेणुका की ओर से मामला दर्ज कराया गया था. पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और क्रेडिट कार्ड बंद करने की बात करके कार्ड की जानकारी हासिल की. जिसके बाद बैंक खाते से एक लाख 60 हजार रुपए निकाल लिए. खाते से पैसा निकलने का मैसेज आने के बाद पीड़िता को ठगी का पता लगा.
पढ़ें: Thief Caught In Dholpur: चोरी करने के घुसे युवक को कॉलॉनी वालों ने पीट-पीट कर किया बेहोश
पुलिस ने तकनीकी आधार पर जानकारी जुटाई और आरोपी ट्रेस कर उत्तरप्रदेश पहुंची. लेकिन पुलिस टीम को देखकर आरोपी फरार हो गया. एक बार फिर पुलिस टीम उत्तरप्रदेश में दबिश देकर आरोपी को पूछताछ के लिए जयपुर ले आई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की गई है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी के बैंक खाते में और भी कई ट्रांजेक्शन होने की जानकारी सामने आई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और खुलासे सामने आ सकते है.