जयपुर.राजधानी के बगरू थाना इलाके की शंकरा रेजिडेंसी के ईडब्ल्यूएक्स फ्लैट्स में पुलिस की ओर से चलाए गए सर्च अभियान के तहत 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए. वहीं पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे. बदमाशों ने एक दिन पहले ही एटीएम लूटने का प्रयास किया था, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए थे.
डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि मुख्य सरगना अजय और मोंटी वारदात के बाद पहले वाले बदमाशों को बदल लेते हैं. जिससे किसी को संदेह नहीं हो. तलाशी के दौरान पुलिस को फ्लैट में शराब की काफी बोतलें भी मिली है.पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश किसी बड़े व्यवसाई के यहां डकैती डालने की योजना बना रहे थे, टीम का अहम सदस्य मोंटी नारनौल हरियाणा का रहने वाला है.
वहीं पुलिस ने बदमाशों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट सभी आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेजस दिया है. हिस्ट्रीशीटर अजय सिंह गैंग का सरगना है. वहीं रवि अलग -अलग टीम बनाकर एटीएम लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देता था, आरोपियों के खिलाफ जयपुर वेस्ट जिले के अलावा राजस्थान के अलग-अलग जिलों में एटीएम लूट और डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं.