जयपुर. राजधानी में लॉक-डाउन में शराब के ठेके बंद होने के कारण मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब माफिया सक्रीय हो गए हैं. वहीं पुलिस ने भी अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है. शनिवार को पुलिस ने हरमाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए शराब माफिया पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देसी शराब के 960 के पव्वे और 12.50 लीटर हथकड़ शराब बरामद की है.
पुलिस को सुचना मिली थी कि, हरमाड़ा थाना इलाके में शराब की ऑनलाइन सप्लाई का जा रही है. जिसपर सीएसटी टीम ने हरमाड़ा थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर पती-पत्नि को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी शराब के 960 के पव्वे और 12.50 लीटर हथकड़ शराब बरामद की है. पुछताछ में सामने आया है कि, आरोपी महिला (सितारा सांसी) और उसकी पती (रघुवीर सांसी) दोनों मिलकर शराब तस्करी का काम करते थे.
पढ़ेंः अब आर्थिक हालात सुधारने के प्रयास, अलवर में औद्योगिक इकाइयों को शुरू करवाने की कवायद जारी
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि, शहर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन के कारण शराब के ठेके बंद है. ऐसे में ठेके बंद होने के कारण शहर में अवैध शराब की तस्करी और हथकढ़ शराब बिक्री लगातार बढ़ रही है. जिसकी रोकथाम के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता और डीसीपी क्राइम योगेश दाधीच के सुपरविजन में सीएसटी टीम का गठन किया गया है. सीएसटी की ये टीम विभिन्न थानों के साथ मिलकर अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.