ETV Bharat / city

मुठभेड़ में घायल 5 लाख का इनामी बदमाश नाम बदलकर करवा रहा था इलाज, जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार - jaipur news

जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शातिर बदमाश रवि उर्फ भोला को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 5 लाख का इनामी बदमाश है जिसकी तलाश राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की पुलिस को काफी समय से थी. बदमाश नागौर में पिछले दिनों मुठभेड़ में घायल हो गया था और इलाज करवाने जयपुर आया हुआ था.

jaipur police,  reward crook ravi arrest in jaipur
जयपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 6:16 PM IST

जयपुर. चोरी-छिपे जयपुर इलाज कराने आए एक 5 लाख रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल वेस्ट टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए इनामी बदमाश रवि उर्फ भोला को गिरफ्तार किया है. बदमाश रवि राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में मोस्ट वांटेड है और काफी लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. हाल ही में नागौर में हुई एक मुठभेड़ में बदमाश के पेट में गोली लगी थी.

पढे़ं: बाड़मेर में बेरी ढहने से 4 मजदूर दबे, 2 को निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...

मुठभेड़ में घायल होने के बाद बदमाश इलाज कराने के लिए चोरी-छिपे जयपुर के चिरायु अस्पताल में आया था. यहां वो अपना नाम बदलकर इलाज करवा रहा था. अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बदमाश को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर पुलिस के पहरे में आरोपी का इलाज हो रहा है.

रवि उर्फ भोला के खिलाफ राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में आधा दर्जन से अधिक हत्या के प्रकरण दर्ज हैं. इसके साथ ही लूट, डकैती, मारपीट, रंगदारी, हथियार तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी के तकरीबन 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी लंबे समय से वांछित चल रहा है. दिल्ली के एक थाने में फायरिंग कर बदमाश को भगाकर ले जाने की वारदात में भी रवि शामिल रह चुका है. जयपुर पुलिस इलाज के बाद आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू करेगी.

जयपुर. चोरी-छिपे जयपुर इलाज कराने आए एक 5 लाख रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल वेस्ट टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए इनामी बदमाश रवि उर्फ भोला को गिरफ्तार किया है. बदमाश रवि राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में मोस्ट वांटेड है और काफी लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. हाल ही में नागौर में हुई एक मुठभेड़ में बदमाश के पेट में गोली लगी थी.

पढे़ं: बाड़मेर में बेरी ढहने से 4 मजदूर दबे, 2 को निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...

मुठभेड़ में घायल होने के बाद बदमाश इलाज कराने के लिए चोरी-छिपे जयपुर के चिरायु अस्पताल में आया था. यहां वो अपना नाम बदलकर इलाज करवा रहा था. अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बदमाश को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर पुलिस के पहरे में आरोपी का इलाज हो रहा है.

रवि उर्फ भोला के खिलाफ राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में आधा दर्जन से अधिक हत्या के प्रकरण दर्ज हैं. इसके साथ ही लूट, डकैती, मारपीट, रंगदारी, हथियार तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी के तकरीबन 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी लंबे समय से वांछित चल रहा है. दिल्ली के एक थाने में फायरिंग कर बदमाश को भगाकर ले जाने की वारदात में भी रवि शामिल रह चुका है. जयपुर पुलिस इलाज के बाद आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.