जयपुर. कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं. जिसके चलते पुलिस भी अब सख्त हो गई है और ऐसा करने वालों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है.
बता दें कि कई केस ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें मृतक के परिजन अंतिम संस्कार में शामिल तक नहीं हुए हैं. इसके बावजूद भी कई सिरफिरों द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर अनेक तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं.
पढ़ेंः प्लाज्मा थेरेपी के लिए हम तैयार, ICMR की हरी झंडी का इंतजार: चिकित्सा मंत्री
शनिवार को भी राजधानी के घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसे दफनाने के मौके पर पथराव की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई गई. पथराव जैसी किसी भी बात को पुलिस के आला अधिकारियों ने सिरे से नकार दिया है. इसके साथ ही अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.