जयपुर. शहर में लगातार हो रही वारदातों और सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ों की लगातार मिल रही सूचना के बाद जयपुर पुलिस ने शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक हर पार्क, गार्डन, सार्वजिनक स्थान पर निगरानी रखनी शुरू कर दी. बुधवार रात जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के आदेश के बाद सड़क पर निकली पुलिस टीमों ने पहले दिन 4 घंटे में 890 लोगों के खिलाफ कार्रवाई (Jaipur Police Action) की. इनमें से 559 लोगों पर कार्रवाई कर उन्हें अलग-अलग धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.
वहीं 205 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इनमे 56 वाहन चालक तो शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए मिले, जिनके वाहन जब्त कर उन्हें टैक्सी से घर भिजवाया गया. वेस्ट जिले में कारवाई की मॉनिटरिंग डीसीपी रिचा तोमर व एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत ने की. वेस्ट जिले में सबसे ज्यादा 412 लोगों पर कारवाई की गई. ईस्ट जिले में 256, साउथ जिले में 166 व नॉर्थ जिले में 56 कार्रवाई की गई.
नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी नहीं करेंगे मोबाइल का प्रयोग- एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि अभियान के दौरान सभी एसएचओ व एसीपी अपने-अपने इलाके में कार्रवाई करेंगे और एडिशनल डीसीपी व डीसीपी इलाके में घूमकर मॉनिटरिंग करेंगे. रात्रि नाकाबंदी के दौरान चैक पोस्ट पर ड्यूटी वाले पुलिसकर्मियों की मोबाइल में ध्यान रहने की शिकायतों के बाद अब सख्ती करते हुए आदेश निकाले है कि प्वाइंट पर जाने से पहले पुलिसकर्मी अपने मोबाइल संबंधित थाने पर जमा करवाएंगे. प्वाइंट पर केवल प्रभारी के पास मोबाइल रहेगा.
इसके अलावा प्रभारी के पास वायरलैस सेट, छोटा हथियार, जाब्ते के पास राइफल, डंडे आदि सामान रहेगा. पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान रिफ्लेक्टर जैकेट पहनेंगे और प्रत्येक प्वाइंट पर पांच पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. नाकाबंदी प्वाइंट के लिए संबंधित थानाधिकारी जगह तय करेंगे. बैरिकेड्स पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगी होगी. अब रात 11:30 से तड़के 5 बजे तक शहर के तमाम मुख्य मार्गों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन को चैक किया जाएगा. रात्रि गश्त अधिकारी के साथ-साथ संबंधित थाने का ड्यूटी अफसर भी समय-समय पर प्वाइंट चेक करेगा.