जयपुर. राजधानी में बीते दिनों हुई गैंगवार और फायरिंग की घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट है. पुलिस ने शहर में गैंगवार और अपराधों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड चलाकर बदमाशों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है. पुलिस ने ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड (Jaipur police operation gangster clean bold) के तहत गुरुवार तड़के शहर में बदमाशों के 215 अलग-अलग अड्डों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम (Jaipur police 215 raids to nab criminals) दिया. दबिश के दौरान 107 अपराधियों को दस्तयाब किया गया है. पुलिस ने 8 मामले दर्ज किए हैं.
सुबह-सुबह पुलिस की कार्रवाई के चलते बदमाशों में हड़कंप मच गया और कई बदमाशों ने अपने ठिकानों पर से भागने का भी प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने दबिश देकर सैकड़ों बदमाशों को हिरासत में लिया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान शहर के विभिन्न थानों में अवैध हथियार, एक्साइज एक्ट और सट्टे के मामलों में 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान कई वाहन भी जप्त किए गए हैं. दस्तयाब किए गए 107 बदमाशों से पूछताछ करके उनका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही पिछले 3 दिनों से विभिन्न थाना क्षेत्रों में 2000 से ज्यादा नशेड़ियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पढ़ें: ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस ने बरामद की 5 अवैध पिस्टल, हथियार बेचने के आरोप में पकड़ा एक नाबालिग
3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों के सुपर विजन में दी रेड: एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि गुरुवार सुबह शहर में बदमाशों के 215 अलग-अलग ठिकानों पर 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों के सुपरविजन में रेड की. चारों जिलों के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी रेड के दौरान फील्ड में मौजूद रहे. आला अधिकारी ने फील्ड में घूम कर रेड कर रही पुलिस टीम को दिशा-निर्देश दिए. रेड में कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने भी भाग लिया. रेड के दौरान विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में लंबे समय से वांछित चल रहे कई बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं.