ETV Bharat / city

राजस्थान में पुलिस पर फायरिंग, हेड कांस्टेबल को मारी गोली...इंस्पेक्टर से छीनी कार

राजस्थान में बढ़ते अपराध (Crime in Rajasthan) अब खुद पुलिस के लिए भी परेशानी का सबब बन गए हैं. ताजा घटना सीकर जिले में सामने आई है. जहां अज्ञात बदमाशों ने रानोली इलाके में एक होटल पर फायरिंग की और इंस्पेक्टर से कार छीनकर फरार हो गए. घटना का शिकार डीएसटी वेस्ट (जयपुर) टीम के प्रभारी पुलिस निरीक्षक नरेंद्र खींचड़ हुए.

firing in jaipur
पुलिस पर फायरिंग
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 3:30 PM IST

जयपुर. पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र खींचड़ (Police Inspector) के साथ सीकर के रानोली थाना इलाके में सोमवार रात लूट की वारदात हुई है. इंस्पेक्टर नरेंद्र खींचड़ और हेड कांस्टेबल मुनेंद्र एक ढाबे पर रुके हुए थे. इस दौरान दो युवकों ने कार की चाबी मांगी और इनकार करने पर कांस्टेबल पर हथियार से फायर कर दिया. इसके बाद दोनों बदमाश कार छीनकर फरार हो गए.

सूचना मिलते ही सीकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फायरिंग में हेड कांस्टेबल मुनेंद्र घायल हो गया. घायल कांस्टेबल (Injured Constable) को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital Jaipur) में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज जारी है. सीकर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं.

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा...

जानकारी के मुताबिक पुलिस निरीक्षक नरेंद्र खींचड़ पुलिस टीम के साथ किसी केस के सिलसिले में सीकर गए थे. होटल पर रूकने के दौरान वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने उनके कार की चाबी मांगी. विरोध करने पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम से कार लूटकर फरार हो गए. फायरिंग में हेड कांस्टेबल मुनेंद्र घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रवाना किया गया.

अचानक हुई इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी लेकर सीकर पुलिस से संपर्क कर बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए. वहीं, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंच कर घायल हेड कांस्टेबल के इलाज के बारे में जानकारी ली. फिलहाल, सीकर पुलिस की कई टीमें लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हैं.

जयपुर. पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र खींचड़ (Police Inspector) के साथ सीकर के रानोली थाना इलाके में सोमवार रात लूट की वारदात हुई है. इंस्पेक्टर नरेंद्र खींचड़ और हेड कांस्टेबल मुनेंद्र एक ढाबे पर रुके हुए थे. इस दौरान दो युवकों ने कार की चाबी मांगी और इनकार करने पर कांस्टेबल पर हथियार से फायर कर दिया. इसके बाद दोनों बदमाश कार छीनकर फरार हो गए.

सूचना मिलते ही सीकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फायरिंग में हेड कांस्टेबल मुनेंद्र घायल हो गया. घायल कांस्टेबल (Injured Constable) को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital Jaipur) में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज जारी है. सीकर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं.

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा...

जानकारी के मुताबिक पुलिस निरीक्षक नरेंद्र खींचड़ पुलिस टीम के साथ किसी केस के सिलसिले में सीकर गए थे. होटल पर रूकने के दौरान वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने उनके कार की चाबी मांगी. विरोध करने पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम से कार लूटकर फरार हो गए. फायरिंग में हेड कांस्टेबल मुनेंद्र घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रवाना किया गया.

अचानक हुई इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी लेकर सीकर पुलिस से संपर्क कर बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए. वहीं, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंच कर घायल हेड कांस्टेबल के इलाज के बारे में जानकारी ली. फिलहाल, सीकर पुलिस की कई टीमें लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हैं.

Last Updated : Jul 20, 2021, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.