ETV Bharat / city

उपचुनाव के रण में अब वायरल हुआ कटारिया का ऑडियो, कहा- मैं फांसी लगाकर मरूं क्या ! - gulab chand kataria

प्रदेश में 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के रण में अब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का ऑडियो वायरल हुआ है. वायरल ऑडियो वल्लभनगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी की घोषणा से पहले का और चयन से जुड़ा हुआ है. खुद सुनिए और समझिए क्या है पूरा माजरा...

gulab chand kataria viral audio
कटारिया का कथित ऑडियो वायरल...
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 4:27 PM IST

जयपुर. ये ऑडियो कटारिया और वल्लभनगर से जुड़े किसी भाजपा कार्यकर्ता में हुई बातचीत का बताया जा रहा है, जिसमें फोन पर बात करने वाला कार्यकर्ता हिम्मत सिंह झाला का नाम प्रत्याशी के लिए दिल्ली पहुंचने पर नाराजगी जाता रहा है.

हालांकि, ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन वायरल ऑडियो में सामने आई बातचीत में कटारिया यह बोलते सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने बात संगठन और पार्टी में जिस स्तर तक रखनी थी, वहां रख दी है. बाकी निर्णय पार्टी को करना है. अब इसमें मेरी या कार्यकर्ताओं की बात खराब होती है तो मैं फांसी लगाकर मरूं क्या !

कटारिया का कथित ऑडियो वायरल...

सोशल मीडिया में वायरल चल रहे ऑडियो में बातचीत के अंश कुछ इस प्रकार हैं...

कटरिया- जहां तक बात करनी थी, कर ली...जहां फोन नहीं मिले वहां क्या करें.

कार्यकर्ता- अच्छा, मोदी जी से बात नहीं कर सकते अभी अपन.

कटारिया- हां, फोन नहीं मिला, कोशिश करी सभी.

कार्यकर्ता- सर...मर जाएंगे हम लोग तो, ऐस हो रहा है.

कटारिया- अब क्या करें, मैं जितना कर सकता हूं करूंगा...भाई यहां तो आपके एमपी साहब का सबसे बड़ा रोल है. अब क्या करें...वो उनका साथी ही है, पार्टनर है, भगवान जाने क्या है..मालूम नहीं.

कार्यकर्ता- अच्छा, अच्छा आप तो इतने पुराने वरिष्ठ नेता हो...क्या पार्टी नहीं मानी आपकी.

कटारिया- जितनी चले उतनी तो मैंने कह दिया...अब नहीं चले तो लड़ाई तो करने से रहा सड़क पर.

कार्यकर्ता- हमारे पीछे आपका भी नाम खत्म हो रहा है, बात तो वो हो रही है.

कटारिया- अब हो रहा है तो हो जाएगा...पार्टी मेरी जरूरत समझेगी तो काम करेगी, वरना नहीं करेगी...मैं क्या करूंगा...मेरा खराब हो रहा है तो क्या करूं, फांसी लगाकर मरूं क्या.

कार्यकर्ता- नहीं, ऐसा नहीं कर सकते अपन, लेकिन क्या दिल्ली में केंद्रीय नेता नहीं मानते.

कटारिया- जो कह सकते हैं, कह दिया...जिनको कहना था कह दिया.

कार्यकर्ता- तो अभी नाम तो उनका ही चल रहा है...ऐसा है क्या.

कटारिया- हां, अभी ऊपर नाम उसका, हिम्मत सिंह का चला गया है.

कार्यकर्ता- अच्छा, दिल्ली गया है क्या.

कटारिया- हूं.

कार्यकर्ता- तो क्या अभी फेरबदल नहीं हो सकता या संभव नहीं है.

कटारिया- हो तो सकता है, हो तो सबकुछ सकता है.

कार्यकर्ता- हो सकता है न, अभी आपसे रिक्वेस्ट है और आप अपने हिसाब से आगे लगाओ दम थोड़ा.

कटारिया- हमारी तरफ से जो कोशिश हो सकती है भाई करेंगे.

कार्यकर्ता- जी सर...जी सर.

अब हिम्मत सिंह झाला हैं प्रत्याशी, उदयलाल डांगी और झाला में थी टिकट की दौड़...

हालांकि, भाजपा ने वल्लभनगर सीट के लिए अपने प्रत्याशी के रूप में हिम्मत सिंह झाला को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी उदयलाल डांगी और हिम्मत सिंह झाला के बीच टिकट की दौड़ थी, जिसमें झाला ने बाजी मारी.

पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव में धनबल का जोर...अब तक 34 लाख रुपये से ज्यादा की शराब, नकदी और नशीले पदार्थ जब्त

बताया जा रहा था कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयलाल डांगी को टिकट दिए जाने के पक्ष में थे. जबकि स्थानीय सांसद सीपी जोशी हिम्मत सिंह झाला को प्रत्याशी बनाए जाने के पक्ष में थे.

जयपुर. ये ऑडियो कटारिया और वल्लभनगर से जुड़े किसी भाजपा कार्यकर्ता में हुई बातचीत का बताया जा रहा है, जिसमें फोन पर बात करने वाला कार्यकर्ता हिम्मत सिंह झाला का नाम प्रत्याशी के लिए दिल्ली पहुंचने पर नाराजगी जाता रहा है.

हालांकि, ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन वायरल ऑडियो में सामने आई बातचीत में कटारिया यह बोलते सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने बात संगठन और पार्टी में जिस स्तर तक रखनी थी, वहां रख दी है. बाकी निर्णय पार्टी को करना है. अब इसमें मेरी या कार्यकर्ताओं की बात खराब होती है तो मैं फांसी लगाकर मरूं क्या !

कटारिया का कथित ऑडियो वायरल...

सोशल मीडिया में वायरल चल रहे ऑडियो में बातचीत के अंश कुछ इस प्रकार हैं...

कटरिया- जहां तक बात करनी थी, कर ली...जहां फोन नहीं मिले वहां क्या करें.

कार्यकर्ता- अच्छा, मोदी जी से बात नहीं कर सकते अभी अपन.

कटारिया- हां, फोन नहीं मिला, कोशिश करी सभी.

कार्यकर्ता- सर...मर जाएंगे हम लोग तो, ऐस हो रहा है.

कटारिया- अब क्या करें, मैं जितना कर सकता हूं करूंगा...भाई यहां तो आपके एमपी साहब का सबसे बड़ा रोल है. अब क्या करें...वो उनका साथी ही है, पार्टनर है, भगवान जाने क्या है..मालूम नहीं.

कार्यकर्ता- अच्छा, अच्छा आप तो इतने पुराने वरिष्ठ नेता हो...क्या पार्टी नहीं मानी आपकी.

कटारिया- जितनी चले उतनी तो मैंने कह दिया...अब नहीं चले तो लड़ाई तो करने से रहा सड़क पर.

कार्यकर्ता- हमारे पीछे आपका भी नाम खत्म हो रहा है, बात तो वो हो रही है.

कटारिया- अब हो रहा है तो हो जाएगा...पार्टी मेरी जरूरत समझेगी तो काम करेगी, वरना नहीं करेगी...मैं क्या करूंगा...मेरा खराब हो रहा है तो क्या करूं, फांसी लगाकर मरूं क्या.

कार्यकर्ता- नहीं, ऐसा नहीं कर सकते अपन, लेकिन क्या दिल्ली में केंद्रीय नेता नहीं मानते.

कटारिया- जो कह सकते हैं, कह दिया...जिनको कहना था कह दिया.

कार्यकर्ता- तो अभी नाम तो उनका ही चल रहा है...ऐसा है क्या.

कटारिया- हां, अभी ऊपर नाम उसका, हिम्मत सिंह का चला गया है.

कार्यकर्ता- अच्छा, दिल्ली गया है क्या.

कटारिया- हूं.

कार्यकर्ता- तो क्या अभी फेरबदल नहीं हो सकता या संभव नहीं है.

कटारिया- हो तो सकता है, हो तो सबकुछ सकता है.

कार्यकर्ता- हो सकता है न, अभी आपसे रिक्वेस्ट है और आप अपने हिसाब से आगे लगाओ दम थोड़ा.

कटारिया- हमारी तरफ से जो कोशिश हो सकती है भाई करेंगे.

कार्यकर्ता- जी सर...जी सर.

अब हिम्मत सिंह झाला हैं प्रत्याशी, उदयलाल डांगी और झाला में थी टिकट की दौड़...

हालांकि, भाजपा ने वल्लभनगर सीट के लिए अपने प्रत्याशी के रूप में हिम्मत सिंह झाला को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी उदयलाल डांगी और हिम्मत सिंह झाला के बीच टिकट की दौड़ थी, जिसमें झाला ने बाजी मारी.

पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव में धनबल का जोर...अब तक 34 लाख रुपये से ज्यादा की शराब, नकदी और नशीले पदार्थ जब्त

बताया जा रहा था कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयलाल डांगी को टिकट दिए जाने के पक्ष में थे. जबकि स्थानीय सांसद सीपी जोशी हिम्मत सिंह झाला को प्रत्याशी बनाए जाने के पक्ष में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.