जयपुर. दीपावली के त्योहार पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से नई दिल्ली-द्वारका-नई दिल्ली स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. स्पेशल रेल सेवा के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या- 04028 नई दिल्ली-द्वारका स्पेशल रेल सेवा 4 नवंबर को नई दिल्ली से 10:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 16:10 बजे द्वारका पहुंचेगी.
वहीं गाड़ी संख्या- 04027 द्वारका-नई दिल्ली स्पेशल रेल सेवा 5 नवंबर को द्वारका से रात 8 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल रेल सेवा रेवाड़ी, रतनगढ़, जोधपुर, लूणी, जालौर, मेहसाणा, सुरेंद्रनगर और राजकोट होकर संचालित होगी. इस रेल सेवा में 1 सेकंड एसी, 1 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.
पढ़ेंः दीपावली पर रंगोली बनाकर बालिकाओं ने दिया 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश
दीपावली पर पांच ट्रेनों में बढ़ाएं अस्थाई डिब्बे
रेलवे प्रशासन ने दीपावली के अवसर पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए 5 रेलगाड़ियों में साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है. रेलगाड़ी में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. इन ट्रेनों में 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है.
इन गाड़ियों का हुआ संचालन
- गाड़ी संख्या 54810/ 54809 जोधपुर-रेवाड़ी-जोधपुर
- गाड़ी संख्या 54836 /54835 रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी
- गाड़ी संख्या 54834/ 54833 हिसार-जयपुर-हिसार
- गाड़ी संख्या 14807/ 14808 जयपुर-अलवर-जयपुर
- गाड़ी संख्या 54820/ 54819 जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर