जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. इस सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आमजन को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए भी परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की तरफ से विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसी बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सड़क सुरक्षा माह को लेकर एक बड़ी जानकारी भी साझा की है. जिसके तहत अब परिवहन विभाग का नाम बदलकर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग किए जाने की तैयारी की जा रही है.
परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की ओर से परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है. साथ ही, मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग का कार्य केवल परिवहन को लेकर ही नहीं है. इसके साथ ही परिवहन विभाग का कार्य सड़क सुरक्षा को लेकर भी है. उन्होंने कहा कि लोग भी सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर हो.
मंत्री ने कहा कि जब सरकार इसको लेकर इतना गंभीर है, तो जनता को भी इसको लेकर गंभीरता दिखानी पड़ेगी. क्योंकि, जनता के बीच जब मैसेज जाएगा कि सड़क सुरक्षा को लेकर एक विभाग बन गया है, तो जनता के बीच एक अच्छा मैसेज भी जाएगा और जनता इस बात को भी समझेगी कि अब सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. उनको रोकने के लिए एक अलग से विभाग भी बनाया गया है. इसलिए परिवहन विभाग का नाम बदलकर अब परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग किया जा रहा है. अब परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास विभाग का नाम बदलने के लिए फाइल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास भिजवाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुमोदन के बाद परिवहन विभाग का नाम बदलकर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग कर दिया जाएगा.