ETV Bharat / city

नगर निगम हैरिटेज उपचुनाव: 2 वार्डों में 8 प्रत्याशी मैदान में, एक निर्दलीय ने नाम लिया वापस - Jaipur ward no 57 by election

नगर निगम हैरिटेज उपचुनाव में वार्ड संख्या 57 और 97 में 21 दिसंबर को मतदान होगा. इस चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. वार्ड 57 से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

byelection, nagar nigam heritage
नगर निगम हैरिटेज के दो वार्डों के उपचुनाव
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 5:29 PM IST

जयपुर. नगर निगम हैरिटेज के 2 वार्डों 57 और 97 में होने वाले पार्षद उपचुनाव में 8 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को वार्ड 57 से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है. दोनों वार्डों में अब मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में ही देखने को मिलेगा.

जयपुर नगर निगम हैरिटेज के दोनों वार्डों में उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन 10 दिसंबर तक 9 प्रत्याशियों ने पार्षद उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए थे. अंतिम दिन वार्ड 57 से एक निर्दलीय प्रत्याशी शिवराज पचेरवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

पढ़ें: Coal crisis in Rajasthan: बिजली घरों में कोयले की किल्लत, राजस्थान में फिर खड़ा हो सकता है बिजली संकट

नगर निगम हैरिटेज उपचुनाव के लिए 6 दिसंबर को नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हुआ था. शुरूआत में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं ली. 9 दिसंबर तक एक और अंतिम दिन 10 दिसंबर को 8 नामांकन भरे गए. इस तरह वार्ड 57 और 97 में उपचुनाव के लिये 9 नामांकन भरे गए. निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या कम होने से प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारो में ही मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा.

पढ़ें: fire in scrap godown: नगर निगम के खुले कबाड़ गोदाम में लगी आग, दमकल ने लपटों पर पाया काबू

वार्ड 97 में कांग्रेस की ओर से सुनीता और भाजपा की ओर से प्रेम देवी मैदान में है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर भारती सिसोदिया और लीलादेवी भी पार्षद चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगी. वार्ड 57 में भाजपा की ओर से हिमांशु ढलेत और कांग्रेस की ओर से महेश तंबोली ने ताल ठोकी है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुरेश कुमार वर्मा और घनश्याम ने भी नामांकन भरा है.

पढ़ें: Rajasthan Government action: अलवर नगर परिषद की सभापति और उपसभापति निलंबित

इस तरह से उपचुनाव के लिए कुल 8 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. अब 14 दिसंबर को चुनाव चिन्हों का आंवटन होगा और 21 दिसंबर को मतदान होगा. 23 दिसंबर को मतगणना होगी. वार्ड 57 में 11788 और वार्ड 97 में 9524 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

जयपुर. नगर निगम हैरिटेज के 2 वार्डों 57 और 97 में होने वाले पार्षद उपचुनाव में 8 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को वार्ड 57 से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है. दोनों वार्डों में अब मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में ही देखने को मिलेगा.

जयपुर नगर निगम हैरिटेज के दोनों वार्डों में उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन 10 दिसंबर तक 9 प्रत्याशियों ने पार्षद उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए थे. अंतिम दिन वार्ड 57 से एक निर्दलीय प्रत्याशी शिवराज पचेरवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

पढ़ें: Coal crisis in Rajasthan: बिजली घरों में कोयले की किल्लत, राजस्थान में फिर खड़ा हो सकता है बिजली संकट

नगर निगम हैरिटेज उपचुनाव के लिए 6 दिसंबर को नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हुआ था. शुरूआत में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं ली. 9 दिसंबर तक एक और अंतिम दिन 10 दिसंबर को 8 नामांकन भरे गए. इस तरह वार्ड 57 और 97 में उपचुनाव के लिये 9 नामांकन भरे गए. निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या कम होने से प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारो में ही मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा.

पढ़ें: fire in scrap godown: नगर निगम के खुले कबाड़ गोदाम में लगी आग, दमकल ने लपटों पर पाया काबू

वार्ड 97 में कांग्रेस की ओर से सुनीता और भाजपा की ओर से प्रेम देवी मैदान में है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर भारती सिसोदिया और लीलादेवी भी पार्षद चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगी. वार्ड 57 में भाजपा की ओर से हिमांशु ढलेत और कांग्रेस की ओर से महेश तंबोली ने ताल ठोकी है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुरेश कुमार वर्मा और घनश्याम ने भी नामांकन भरा है.

पढ़ें: Rajasthan Government action: अलवर नगर परिषद की सभापति और उपसभापति निलंबित

इस तरह से उपचुनाव के लिए कुल 8 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. अब 14 दिसंबर को चुनाव चिन्हों का आंवटन होगा और 21 दिसंबर को मतदान होगा. 23 दिसंबर को मतगणना होगी. वार्ड 57 में 11788 और वार्ड 97 में 9524 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.