जयपुर : 200 हूपर को रेंट पर लेने के लिए फाइनेंशियल बिड खुलने के साथ ही हेरिटेज नगर निगम से बीवीजी कंपनी को बर्खास्त कर दिया गया. इसके साथ ही सफाई व्यवस्था भी निगम के हाथ में आ गई. जिससे वाल्मीकि समाज में रोष है. (Jaipur municipal councilor ruckus) इस रोष को व्यक्त करते हुए सफाई कर्मचारियों ने बीजेपी पार्षदों की अगुवाई में निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए निगम कमिश्नर अवधेश मीणा को ज्ञापन सौंपा.
बीजेपी पार्षदों का हल्ला : बीजेपी पार्षदों ने कहा कि बिना बोर्ड मीटिंग में परमिशन लिए कंपनी को टर्मिनेट कर दिया गया. कमिश्नर और मेयर को सबसे पहले बोर्ड मीटिंग कॉल करनी चाहिए थी. और कंपनी के टर्मिनेशन को लेकर पार्षदों से राय मशवरा किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि कंपनी को टर्मिनेट करना गलत नहीं है. लेकिन उसमें करीब 850 से 900 सफाई कर्मचारी काम कर रहे थे. (Safai Karamcharis unemployed in Jaipur) उन्हें अचानक बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ी है. इन कर्मचारियों को 2 महीने से पेमेंट भी नहीं हुआ. ऐसे में कर्मचारियों के रोजगार को लेकर आज कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें -जयपुर हेरिटेज नगर निगम ने बीवीजी कंपनी का करार किया रद्द
मेयर पर बोला हमला : पार्षद कुसुम यादव ने कहा कि प्रदेश और शहर दोनों की सरकारें सीट बचाने में लगी हुई है. पहले सीएम गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार करने से डर रहे थे. इसी तरह महापौर समितियों का गठन करने से डर रही हैं. उन्होंने कहा कि निर्दलीय पार्षदों को झूठे वादे और छल-कपट से बोर्ड बना लिया है, लेकिन उनसे किए वादे पूरे नहीं किए जा सके हैं. मेयर को लगता है कि जिस दिन बोर्ड मीटिंग हो कहीं उसी दिन कुर्सी ना चली जाए. उन्होंने कमिश्नर से जल्द से जल्द एक इमरजेंसी मीटिंग कॉल करने की अपील की. ताकि जयपुर की जनता के रूके हुए कामों को गति दी जा सके और बेरोजगार सफाई कर्मचारियों को रोजगार मिल सके.
निगम कमिश्नर ने दी सफाई : निगम कमिश्नर ने कहा कि वैसे तो निगम के पास बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद हैं. लेकिन बीवीजी कंपनी से जुड़े सफाई कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि जैसे-जैसे सफाई व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों की आवश्यकता होगी. उनमें सफाई कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा. वहीं कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि बीवीजी कंपनी को टर्मिनेट करने को लेकर हमेशा से पार्षदों की राय रही है. उन्हीं के मत के अनुसार ये काम किया गया है. जहां तक बोर्ड बैठक कराने की बात है. जल्द ही बोर्ड बैठक बुलाकर सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा.