ETV Bharat / city

इंसानों के साथ-साथ बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए भी भोजन की व्यवस्था कर रहा जयपुर नगर निगम

जयपुर नगर निगम अब इंसानों के साथ-साथ जानवरों और पक्षियों के भी खाने की व्यवस्था कर रहा है. निगम की ओर से निराश्रित पशुओं के लिए चारा, कुत्तों के लिए रोटी और पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था जा रही है.

jaipur news, rajasthan news, jaipur muicipal corporation
पशु-पक्षियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा जयपुर नगर निगम
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 5:21 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी जंग में जयपुर नगर निगम साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन के साथ-साथ बेसहारा लोगों और पशु पक्षियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा है. निराश्रित पशुओं के लिए चारा और कुत्तों के लिए रोटी की व्यवस्था निगम द्वारा की जा रही है.

पशु-पक्षियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा जयपुर नगर निगम

नगर निगम का प्रयास है कि संकट की इस घड़ी में इंसान तो क्या कोई जानवर भी भूखा ना रहे, इसे ध्यान में रखते हुए श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट के जरिए निराश्रित गोवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था की गई है. प्रशासन की गाड़ियों के जरिए ही ये हरा चारा निराश्रित गोवंश तक पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए नगर निगम प्रशासन अक्षय पात्र रसोई से 7 से 8 हजार रोटियां बनवा कर शहर के कुत्तों को वितरित की जा रही है.

प्रत्येक जोन में इस काम के लिए विशेष हूपर लगाए गए हैं. जिसमें एक कर्मचारी को नियुक्त किया गया है. संपदा निदेशक मुकेश कायथवाल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह पक्षियों को दाना डालने का कार्य भी किया जा रहा है.

निगम ने 10 क्विंटल दाना खरीदा है. जिसे निर्धारित स्थानों पर डलवाया जा रहा है. इसके अलावा निगम प्रशासक ने निगम के पार्कों के बाहर सीमेंट की टंकी रखवाने के निर्देश दिए हैं. ताकि पशु-पक्षियों को पेयजल उपलब्ध हो सके. ये व्यवस्था उद्यान उपायुक्त को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा की फेक न्यूज का खंडन, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नहीं हुआ कोई निर्णयः मंत्री डोटासरा

निगम प्रशासक ने शहरवासियों से अपील की है कि वो घरों की छत पर या घरों के बाहर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें. साथ ही शहरवासियों से निराश्रित पशुओं के लिए दो रोटी अतिरिक्त बनाकर उन्हें खिलाने की भी अपील की है.

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी जंग में जयपुर नगर निगम साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन के साथ-साथ बेसहारा लोगों और पशु पक्षियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा है. निराश्रित पशुओं के लिए चारा और कुत्तों के लिए रोटी की व्यवस्था निगम द्वारा की जा रही है.

पशु-पक्षियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा जयपुर नगर निगम

नगर निगम का प्रयास है कि संकट की इस घड़ी में इंसान तो क्या कोई जानवर भी भूखा ना रहे, इसे ध्यान में रखते हुए श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट के जरिए निराश्रित गोवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था की गई है. प्रशासन की गाड़ियों के जरिए ही ये हरा चारा निराश्रित गोवंश तक पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए नगर निगम प्रशासन अक्षय पात्र रसोई से 7 से 8 हजार रोटियां बनवा कर शहर के कुत्तों को वितरित की जा रही है.

प्रत्येक जोन में इस काम के लिए विशेष हूपर लगाए गए हैं. जिसमें एक कर्मचारी को नियुक्त किया गया है. संपदा निदेशक मुकेश कायथवाल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह पक्षियों को दाना डालने का कार्य भी किया जा रहा है.

निगम ने 10 क्विंटल दाना खरीदा है. जिसे निर्धारित स्थानों पर डलवाया जा रहा है. इसके अलावा निगम प्रशासक ने निगम के पार्कों के बाहर सीमेंट की टंकी रखवाने के निर्देश दिए हैं. ताकि पशु-पक्षियों को पेयजल उपलब्ध हो सके. ये व्यवस्था उद्यान उपायुक्त को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा की फेक न्यूज का खंडन, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नहीं हुआ कोई निर्णयः मंत्री डोटासरा

निगम प्रशासक ने शहरवासियों से अपील की है कि वो घरों की छत पर या घरों के बाहर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें. साथ ही शहरवासियों से निराश्रित पशुओं के लिए दो रोटी अतिरिक्त बनाकर उन्हें खिलाने की भी अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.