ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव के दौरान जयपुर के इन कांग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 10:43 PM IST

नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता शहजाद खान ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. कांग्रेस जिला कमेटी के निवर्तमान महासचिव दिनेश शर्मा और जयपुर महिला कांग्रेस की महासचिव नीरज गौतम भी भाजपा में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस की कथित मुस्लिम विरोधी नीतियों और टिकट बंटवारे में धांधली से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया है.

Jaipur Municipal Corporation Election, Shahzad Khan left Congress
कांग्रेस नेता ने थामा भाजपा का दामन

जयपुर. नगर निगम चुनाव के सियासी रण में नाराज नेता और कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी बदलने का खेल भी शुरू हो चुका है. आमेर के ब्लॉक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष शहजाद खान ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. खान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनिया के निवास पर पहुंचकर कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने की बात कही. साथ ही भाजपा में शामिल होने की मंशा भी जताई, जिसपर पूनिया ने सहमति दे दी है.

कांग्रेस नेता ने थामा भाजपा का दामन

शहजाद खान के अनुसार कांग्रेस की कथित मुस्लिम विरोधी नीतियों और टिकट बंटवारे में धांधली से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया है. शहजाद खान के अनुसार अब वे सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के विश्वास का ही प्रभाव है कि आज अल्पसंख्यक समुदाय भी तेजी से भाजपा की तरफ जुड़ने लगा है.

पढ़ें- पूर्व पार्षदों के टिकट कटने पर बोले राजेंद्र राठौड़- भाजपा में टिकट कटना और मिलना बड़ी बात नहीं

सतीश पूनिया से हुई मुलाकात के दौरान शहजाद खान के साथ आमेर से आने वाले अन्य कार्यकर्ता दौलत सिंह शेखावत, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सादिक खान और भाजपा नेता निसार खान भी मौजूद रहे.

ये कांग्रेस नेता भी आए भाजपा में...

वहीं, मंगलवार देर शाम कांग्रेस के दो अन्य नेता भी भाजपा में शामिल हो गए. इनमें कांग्रेस जिला कमेटी के निवर्तमान महासचिव दिनेश शर्मा और जयपुर महिला कांग्रेस की महासचिव नीरज गौतम का नाम शामिल है. इन दोनों ही नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार शाम भाजपा मुख्यालय पहुंचकर भाजपा का दामन थामा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर की मौजूदगी में ये भाजपा में आए.

जयपुर. नगर निगम चुनाव के सियासी रण में नाराज नेता और कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी बदलने का खेल भी शुरू हो चुका है. आमेर के ब्लॉक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष शहजाद खान ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. खान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनिया के निवास पर पहुंचकर कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने की बात कही. साथ ही भाजपा में शामिल होने की मंशा भी जताई, जिसपर पूनिया ने सहमति दे दी है.

कांग्रेस नेता ने थामा भाजपा का दामन

शहजाद खान के अनुसार कांग्रेस की कथित मुस्लिम विरोधी नीतियों और टिकट बंटवारे में धांधली से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया है. शहजाद खान के अनुसार अब वे सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के विश्वास का ही प्रभाव है कि आज अल्पसंख्यक समुदाय भी तेजी से भाजपा की तरफ जुड़ने लगा है.

पढ़ें- पूर्व पार्षदों के टिकट कटने पर बोले राजेंद्र राठौड़- भाजपा में टिकट कटना और मिलना बड़ी बात नहीं

सतीश पूनिया से हुई मुलाकात के दौरान शहजाद खान के साथ आमेर से आने वाले अन्य कार्यकर्ता दौलत सिंह शेखावत, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सादिक खान और भाजपा नेता निसार खान भी मौजूद रहे.

ये कांग्रेस नेता भी आए भाजपा में...

वहीं, मंगलवार देर शाम कांग्रेस के दो अन्य नेता भी भाजपा में शामिल हो गए. इनमें कांग्रेस जिला कमेटी के निवर्तमान महासचिव दिनेश शर्मा और जयपुर महिला कांग्रेस की महासचिव नीरज गौतम का नाम शामिल है. इन दोनों ही नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार शाम भाजपा मुख्यालय पहुंचकर भाजपा का दामन थामा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर की मौजूदगी में ये भाजपा में आए.

Last Updated : Oct 20, 2020, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.