ETV Bharat / city

अवैध संबंधों ने ले ली जानः बसंती की तलाश में मुकेश पहुंचा जयपुर, मोहन के साथ पहले पी दारू फिर उतारा मौत के घाट...

जयपुर की मुहाना मंडी परिसर में हुई हत्याकंड का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें घायल महिला के पूर्व प्रेमी मुकेश ने ही मोहन की हत्या कर दी.

मुहाना मंडी हत्याकांड, Muhana Mandi murdercase
आरोपी मुकेश
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 8:55 PM IST

जयपुर. शहर की मुहाना थाना पुलिस ने मंडी परिसर में हुई युवक की हत्या और महिला पर जानलेवा हमले के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अवैध संबंध के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने सवाई माधोपुर निवासी आरोपी मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः #JeeneDo: जयपुर के पब्लिक पार्क में भी महफूज नहीं लड़कियां, वॉक कर रही युवती से छेड़छाड़... विरोध करने पर मां से हाथापाई

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर ने बताया कि 31 अगस्त को मुहाना मंडी में दूधिया भैरव मंदिर के पुजारी मनमोहन जायसवाल ने सूचना दी थी कि मंदिर के पास एक महिला घायल अवस्था में पड़ी हुई है. साथ ही एक पुरुष की लाश पड़ी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले के खुलासा के लिए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. साथ ही अभय कमांड सेंटर की टीम बुलाकर डिजिटल फोटोग्राफी और मौका निरीक्षण भी करवाया गया. घायल महिला को बेहोशी हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मृतक के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घायल महिला की पहचान कलावती उर्फ बसंती पत्नी कन्हैयालाल और मृतक मोहन धाकड़ के रूप में की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस की टीमों ने इस मामले में आरोपी मुकेश शर्मा उर्फ सुक्या को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि गंभीर रूप से घायल महिला कलावती उर्फ बसंती झारखंड की रहने वाली है. जिसकी शादी सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी निवासी नाथू कोली से बचपन में हो गई थी. नाथू कोली से आपसी विवाद के कारण कलावती उर्फ बसंती गंगापुर सिटी के नजदीक गांव परासोप निवासी घासीराम रेगर के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी. घासीराम उम्रदराज होने के कारण पड़ोस में रहने वाले कन्हैया लाल के साथ गांव से प्रताप नगर जयपुर में आकर रहने लगा. कन्हैया लाल ने प्रेम से कलावती का नाम बसंती रख दिया था. बसंती और कन्हैया लाल के तीन संतान दो पुत्र और एक पुत्री है.

पढ़ेंः #Jeene do: 98 साल की बुजुर्ग से दुष्कर्म की कोशिश, 70 साल की महिला बनी हवस का शिकार

कन्हैया लाल का सड़क दुर्घटना में पैर फैक्चर होने के कारण उपचार चल रहा था. इस दौरान बसंती का प्रेम मुकेश शर्मा से हो गया था. आरोपी मुकेश शर्मा और बसंती से एक पुत्र और पुत्री भी है. मुकेश शर्मा का नाम बसंती ने अपने हाथ की कलाई पर गुदवा रखा है. आरोपी मुकेश शर्मा सवाई माधोपुर का रहने वाला है. लेकिन जयपुर में रहकर मजदूरी करता था बसंती के जयपुर में रहने के दौरान एक अन्य व्यक्ति मोहन धाकड़ उर्फ मोहन सिंह धाकड़ से अफेयर हो गया और वह अक्सर मोहन धाकड़ के साथ रहने लगी. जिससे मुकेश शर्मा को गहरी नाराजगी हुई. मुकेश शर्मा जयपुर से सवाई माधोपुर जाकर मजदूरी करने लगा और कलावती उर्फ बसंती को ले गया. लेकिन बसंती वापस जयपुर आ गई थी. 30 अगस्त को मुकेश शर्मा जयपुर में बसंती को तलाशने अपने 7 वर्षीय पुत्र के साथ आया था.

पत्थर से मारकर की थी हत्या

30 अगस्त की शाम को मुहाना मंडी परिसर में बसंती के तीनों प्रेमी कन्हैया लाल, मुकेश और मोहन धाकड़ और कन्हैया लाल की प्रेमिका कमली एक जगह बैठकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान मुकेश शर्मा का बसंती और मोहन धाकड़ से विवाद हो गया. मोहन और बसंती दोनों शराब के नशे में थे ऐसे में विवाद ज्यादा बढ़ गया. इसके बाद मुकेश ने घटनास्थल पर पड़े पत्थर से मोहन के चोट मार दी. बीच-बचाव करने आई बसंती पर भी हमला कर दिया, जिससे बसंती घायल हो गई थी. वहीं मोहन धाकड़ के पत्थर लगने से मौत हो गई थी.

तीन दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी

घटना के बाद आरोपी मुकेश शर्मा अपने बच्चों को लेकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को लालसोट दौसा से गिरफ्तार किया है. घटनाक्रम के बाद बसंती का पुराना प्रेमी कन्हैयालाल भी अपनी प्रेमिका कमली के साथ फरार हो गया था. जिसे पकड़ कर पूछताछ करने पर पूरी वारदात का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. शहर की मुहाना थाना पुलिस ने मंडी परिसर में हुई युवक की हत्या और महिला पर जानलेवा हमले के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अवैध संबंध के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने सवाई माधोपुर निवासी आरोपी मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः #JeeneDo: जयपुर के पब्लिक पार्क में भी महफूज नहीं लड़कियां, वॉक कर रही युवती से छेड़छाड़... विरोध करने पर मां से हाथापाई

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर ने बताया कि 31 अगस्त को मुहाना मंडी में दूधिया भैरव मंदिर के पुजारी मनमोहन जायसवाल ने सूचना दी थी कि मंदिर के पास एक महिला घायल अवस्था में पड़ी हुई है. साथ ही एक पुरुष की लाश पड़ी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले के खुलासा के लिए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. साथ ही अभय कमांड सेंटर की टीम बुलाकर डिजिटल फोटोग्राफी और मौका निरीक्षण भी करवाया गया. घायल महिला को बेहोशी हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मृतक के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घायल महिला की पहचान कलावती उर्फ बसंती पत्नी कन्हैयालाल और मृतक मोहन धाकड़ के रूप में की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस की टीमों ने इस मामले में आरोपी मुकेश शर्मा उर्फ सुक्या को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि गंभीर रूप से घायल महिला कलावती उर्फ बसंती झारखंड की रहने वाली है. जिसकी शादी सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी निवासी नाथू कोली से बचपन में हो गई थी. नाथू कोली से आपसी विवाद के कारण कलावती उर्फ बसंती गंगापुर सिटी के नजदीक गांव परासोप निवासी घासीराम रेगर के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी. घासीराम उम्रदराज होने के कारण पड़ोस में रहने वाले कन्हैया लाल के साथ गांव से प्रताप नगर जयपुर में आकर रहने लगा. कन्हैया लाल ने प्रेम से कलावती का नाम बसंती रख दिया था. बसंती और कन्हैया लाल के तीन संतान दो पुत्र और एक पुत्री है.

पढ़ेंः #Jeene do: 98 साल की बुजुर्ग से दुष्कर्म की कोशिश, 70 साल की महिला बनी हवस का शिकार

कन्हैया लाल का सड़क दुर्घटना में पैर फैक्चर होने के कारण उपचार चल रहा था. इस दौरान बसंती का प्रेम मुकेश शर्मा से हो गया था. आरोपी मुकेश शर्मा और बसंती से एक पुत्र और पुत्री भी है. मुकेश शर्मा का नाम बसंती ने अपने हाथ की कलाई पर गुदवा रखा है. आरोपी मुकेश शर्मा सवाई माधोपुर का रहने वाला है. लेकिन जयपुर में रहकर मजदूरी करता था बसंती के जयपुर में रहने के दौरान एक अन्य व्यक्ति मोहन धाकड़ उर्फ मोहन सिंह धाकड़ से अफेयर हो गया और वह अक्सर मोहन धाकड़ के साथ रहने लगी. जिससे मुकेश शर्मा को गहरी नाराजगी हुई. मुकेश शर्मा जयपुर से सवाई माधोपुर जाकर मजदूरी करने लगा और कलावती उर्फ बसंती को ले गया. लेकिन बसंती वापस जयपुर आ गई थी. 30 अगस्त को मुकेश शर्मा जयपुर में बसंती को तलाशने अपने 7 वर्षीय पुत्र के साथ आया था.

पत्थर से मारकर की थी हत्या

30 अगस्त की शाम को मुहाना मंडी परिसर में बसंती के तीनों प्रेमी कन्हैया लाल, मुकेश और मोहन धाकड़ और कन्हैया लाल की प्रेमिका कमली एक जगह बैठकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान मुकेश शर्मा का बसंती और मोहन धाकड़ से विवाद हो गया. मोहन और बसंती दोनों शराब के नशे में थे ऐसे में विवाद ज्यादा बढ़ गया. इसके बाद मुकेश ने घटनास्थल पर पड़े पत्थर से मोहन के चोट मार दी. बीच-बचाव करने आई बसंती पर भी हमला कर दिया, जिससे बसंती घायल हो गई थी. वहीं मोहन धाकड़ के पत्थर लगने से मौत हो गई थी.

तीन दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी

घटना के बाद आरोपी मुकेश शर्मा अपने बच्चों को लेकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को लालसोट दौसा से गिरफ्तार किया है. घटनाक्रम के बाद बसंती का पुराना प्रेमी कन्हैयालाल भी अपनी प्रेमिका कमली के साथ फरार हो गया था. जिसे पकड़ कर पूछताछ करने पर पूरी वारदात का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 2, 2021, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.