जयपुर. अब आप भी चलती गाड़ी में अपनों का बर्थडे सेलिब्रेट करने का सपना पूरा कर सकेंगे. जिसका मौका खुद जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन उपलब्ध करा रहा है. मेट्रो राजस्व बढ़ाने के लिए ये पहल करने जा रहा है.
हालांकि बीते दिनों जयपुर मेट्रो ट्रेन और स्टेशनों में जन्मदिन समारोह आदि मनाने के लिए एक मौखिक नीति जारी की गई थी. वहीं अब इस पर ऑफिशियल गाइडलाइन तैयार की जा रही है. इस संबंध में यूडीएच सचिव भास्कर ए सावंत ने बताया कि वर्तमान रूट पर मेट्रो फाइनल लिमिट अचीव कर चुका है. अब जब तक मेट्रो का नेटवर्क नहीं बढ़ता, इसमें इजाफा होने की संभावना नहीं है. ऐसे में नवाचार कर के ही रेवेन्यू बढ़ाया जा सकता है.
साथ ही उन्होंने बताया कि मेट्रो की कैरिंग कैपेसिटी उपयोग में नहीं आ रही, ऐसे में अब छोटे आयोजनों के लिये मेट्रो को बुक कराया जा सकेगा. जिससे लोग सेलिब्रेशन के साथ-साथ शहर का भी दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि, अब तक मौखिक रूप से इस पर सहमति थी. वहीं अब इस पर सिंपल गाइड लाइन बनाई जाएगी.