जयपुर. कोरोना संकट के चलते स्थगित हुए 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' के 15वें संस्करण का आयोजन अब 5-14 मार्च तक किया जाएगा. इस साल इस फेस्टिवल में कला और साहित्य से जुड़े कई सत्रों में अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज हिस्सा लेंगे. इसमें शृंगार, थिएटर, कला, मुगल कला और कामुकता जैसे विषयों पर संवाद किया जाएगा.
रतनाट्यम की दिग्गज सोहिनी रॉय चौधरी और भारतीय शास्त्रीय नृत्यों की प्रसिद्ध नृत्यांगना शेरॉन लोवेन के साथ संगीत और नृत्य आलोचक मंजरी सिन्हा शृंगार पर चर्चा करेंगी. थिएटर कलाकार डॉली ठाकोर, लेखक अर्घ्या लाहिरी और रितु मेनन के साथ टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय चर्चा करते हुए थिएटर के सार, उसके जादू को सामने लाने की कोशिश करेंगे.
पढ़ें: 'मोहिनी' का जज्बा : दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद 5 दिन तक JLF में की LIVE पेंटिंग
एक अन्य सत्र में रॉय इंडियन सिंगर और संगीतकार रेमो फर्नांडिस (Celebs in Jaipur Literature Festival 2022) से म्यूजिक, आर्ट, राइटिंग और उनके गृहराज्य गोवा के बारे में बात करेंगे. कला इतिहासकार, बीएन गोस्वामी कला के विविध और विस्तृत पहलुओं पर बात करेंगे. एक अन्य सत्र में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के को-डायरेक्टर विलियम डेलरिम्पल बीएन गोस्वामी के साथ अपनी किताब 'कन्वर्सेशन' के माध्यम से भारत और दक्षिण एशिया की कला पर प्रकाश डालेंगे.
पढ़ें: JLF 2020: बीजेपी को केवल राहुल गांधी दिखते हैं...और भी मुद्दे हैं : पायलट
'मुगल पोर्ट्रेचर: प्रेजेंस एंड एब्सेंस' सत्र में कला इतिहासकार अर्सला वीकस इतिहासकार यशस्वनी चंद्रा के साथ संवाद करेंगी. फेस्टिवल के एक सत्र में मानव शरीर की कामुक आकांक्षा और मूलभूत आवश्यकता पर बात होगी. लेखक, कमेंटेटर और वैस्कुलर सर्जन अम्बरीश सात्विक मानव प्रजाति के संदर्भ में नग्नता और उघड़े बदन के बीच के फर्क पर बात करेंगे. प्रसिद्ध लेखिका, क्यूरेटर और इतिहासकार अलका पांडे अपने काम के माध्यम से कामुकता का वर्णन करेंगी.
पढ़ें: JLF 2020: प्राइवेट ऑर्गेनाइजर के बावजूद सरकारी खर्चे पर चल रहा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
लेखक और पटकथाकार फार्रुख ढोंडी अपने निजी और व्यवसायिक जीवन से कई शानदार अनुभव भी साझा करेंगे. उनके जीवन में स्वतंत्रता पूर्व भारत, विभाजन और कई सामाजिक आंदोलनों से लेकर सेलिब्रिटीज से मुलाकात तक कई रोचक किस्सों का समावेश है. फिल्म और थिएटर डायरेक्टर अर्घ्या लाहिरी के साथ संवाद में ढोंडी लेखक के तौर पर अपने जीवन को साझा करेंगे. फेस्टिवल में हेरिटेज इवेंट के साथ ही म्यूजिक स्टेज का भी आयोजन होगा. सालाना ओजस आर्ट अवार्ड की घोषणा भी की जाएगी.