जयपुर. राजधानी जयपुर में रेस्टोरेंट और कैफे की आड़ में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हुक्का बार के खिलाफ कमिश्नरेट की स्पेशल टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन कमिश्नरेट में आला अधिकारियों के पास इस तरह की शिकायत पहुंची है कि स्थानीय पुलिस जानकारी होने के बावजूद भी अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हुक्का बार पर कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसे देखते हुए अब कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने अवैध रूप से संचालित हुक्का बार के खिलाफ एक्शन लेने की ठानी है.
पढ़ें: अलवर : बहरोड़ के 3 होटल में पुलिस ने मारी रेड, 12 युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर राजधानी जयपुर के पॉश इलाकों में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हुक्का बार के खिलाफ कमिश्नरेट स्पेशल टीम और साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जानकारी होने के बावजूद भी अवैध हुक्का बार के खिलाफ स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर अब कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: रेंज आईजी जयपुर की स्पेशल टीम ने किया झुंझुनू में डिकॉय ऑपरेशन, 4 प्रकरण दर्ज
इसके लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर ऐसे रेस्टोरेंट्स और कैफे की जानकारी जुटाई जा रही है. जहां पर अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा पूर्व में जिन रेस्टोरेंट और कैफे पर कार्रवाई करते हुए अवैध हुक्का बार का पर्दाफाश किया गया. उनके बारे में भी स्थानीय पुलिस से कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है.