जयपुर. हाल ही में हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर ने वरिष्ठ पार्षद उमर दराज की गैर मौजूदगी और मलमास का हवाला देकर पहली बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया. जिसके बाद ग्रेटर महापौर ने ग्रेटर नगर निगम की बोर्ड बैठक अब तक नहीं होने का ठीकरा हेरिटेज नगर निगम पर फोड़ा.
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि 11 जनवरी की बोर्ड मीटिंग डिसाइड की गई थी. लेकिन हेरिटेज नगर निगम ने भी 11 तारीख ही बोर्ड मीटिंग के लिए तय की थी. ऐसे में सभासद भवन उन्हें उपलब्ध कराया गया. लेकिन उन्होंने अपनी मीटिंग ही रद्द कर दी. उन्होंने कहा कि ग्रेटर नगर निगम की तैयारियां पूरी हैं, और अब 1 साल में होने वाली 6 मीटिंग का ध्यान रखते हुए तय समय सीमा में ही मीटिंग की जाएगी.
पढ़ेंः 'किराए के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र जल्द से जल्द स्कूलों में शिफ्ट किए जाएं'
उन्होंने बताया कि बोर्ड मीटिंग के एजेंडा लगभग तय है. खास बात ये है कि इन एजेंडों में सभी 150 वार्ड के पार्षदों से प्रस्ताव मांगा गया था. इसमें वार्ड के विकास कार्य से लेकर, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण और प्रत्येक वार्ड में ई-लाइब्रेरी शुरू करने जैसे एजेंडा शामिल किए गये हैं.
वहीं ग्रेटर नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों के भत्ते बढ़ाना प्रमुख एजेंडा होगा. हालांकि अभी ग्रेटर नगर निगम के सभी एजेंडे सामने नहीं आ सके हैं. लेकिन जल्द उन्हें पार्षदों तक पहुंचाने की बात की जा रही है.