जयपुर. ग्रेटर नगर निगम प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है. खुद महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर देर रात एक होटल में कार्रवाई करने पहुंची. जहां कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इस होटल को 48 घंटों के लिए सीज किया गया है. वहीं महापौर मंगलवार सुबह भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने भगवान गणेश की आराधना करते हुए शहर के विकास की कामना की.
चैत्र शुक्ल एकम वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावट और निगम समिति के कई चेयरमैन मोती डूंगरी गणेश मंदिर में आराधना करने पहुंचे. इस दौरान मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने शहर के विकास को लेकर विशेष पूजा अर्चना कराई. वहीं मंदिर परिसर के बाहर महापौर ने गजराज के मस्तक पर तिलक लगा ध्वज पताका फहराई. इस दौरान मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ भी पहुंचे.
पढ़ें- राजस्थान में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, रघु शर्मा ने साफ कर दिया है...खुद सुनिये
इससे पहले देर रात महापौर क्षेत्र में रात्रि निरीक्षण पर निकली, जिसमें रिद्धि सिद्धि तिराहे के पास होटल सफारी में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए पार्टी संचालित मिली. महापौर ने बताया कि होटल में छोटे से क्षेत्र में करीब 200 लोग पार्टी कर रहे थे, जिसमें होटल प्रबंधन द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा था. यहां कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती. स्थिति को गंभीरता से देखते हुए यहां पुलिस जाप्ता और मानसरोवर जोन उपायुक्त को बुलाया गया और होटल को सीज करने की कार्रवाई की गई. इस होटल को 48 घंटे के लिए सीज किया गया है. सीज खुर्द बुर्द पाए जाने पर संचालक/प्रतिनिधि के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की चेतावनी भी दी गई है.
इसके साथ ही जगतपुरा जोन में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान को भी कोरोना गाइडलाइन फॉलो नहीं करने के चलते 72 घंटे के लिए सीज किया गया. महापौर ने निर्देश दिए कि अन्य स्थानों पर इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो और कोरोना गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.