जयपुर. कोरोना संक्रमण काल के बीच ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मंगलवार को मालवीय नगर जोन के अधिकारियों और क्षेत्रीय पार्षदों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान विकास कार्यों के साथ-साथ कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हेल्पलाइन के प्रसार, अस्पताल और क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भर्ती मरीजों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था को लेकर के भी चर्चा की गई.
कोविड-19 महामारी के प्रकोप से आमजन को बचाने के लिए नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस पर कॉल कर आमजन को संक्रमण से बचाव के लिए निगम द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली सेवाओं का तुरंत लाभ मिल सकेगा. इस हेल्पलाइन नंबर के प्रचार-प्रसार के लिए ग्रेटर नगर निगम महापौर ने मालवीय नगर जोन से संबंधित अधिकारियों और पार्षदों को निर्देश दिए. साथ ही वर्चुअल मीटिंग में एग्जीक्यूटिव कमेटी में लिए गए फैसलों पर भी चर्चा की गई.
बैठक में प्रत्येक वार्ड में 50-50 लाख के विकास कार्यों की सूची बनाकर 7 दिन में अभियंता को भिजवाने के लिए पार्षदों को निर्देशित किया गया. वहीं प्रत्येक वार्ड में लगाई जाने वाली 100-100 नई रोड लाइट को मई महीने के पहले सप्ताह में लगवाने के लिए संबंधित अधिशासी अभियंता विद्युत से संपर्क करने के लिए कहा गया. इस दौरान मानसून से पहले बरसाती नालों की सफाई, सफाई कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने और सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए. वहीं कोविड-19 के मरीज और उनके परिजन के साथ-साथ कोई भी क्षेत्र वासी भूखा नहीं रहे इसके लिए भोजन यथा स्थान उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया गया.
यह भी पढ़ें- दर्दनाक! पति की कोरोना से मौत, बदहवास पत्नी ने जहर पीकर दी जान...2 मासूम दादा-दादी के सहारे
साथ ही 5-5 वार्डों का क्लस्टर बनाकर प्रभावी अधिकारी स्थानीय पार्षद और समिति अध्यक्ष पर्यवेक्षण कर कोविड-19 से होने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान कार्य करने के निर्देश दिए गए. बैठक में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल मीटिंग्स को प्राथमिकता देने और इसमें किसी प्रकार का कार्य व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए बोर्ड के निर्णय अनुसार अभिलंब सभी पार्षदों को लैपटॉप उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए गए.