ETV Bharat / city

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशभर के सरकारी कर्मचारी 8 जनवरी को करेंगे हड़ताल

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 11:00 PM IST

निजीकरण और विनिवेशिकरण के विरोध में देशभर के सरकारी कर्मचारी 8 जनवरी को हड़ताल करेंगे. इसे लेकर प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठन एक मंच पर आए और इस हड़ताल की औपचारिक घोषणा भी की.

Government employees will go on strike on 8 January, jaipur news, जयपुर न्यूज
सरकारी कर्मचारी 8 जनवरी को करेंगे हड़ताल

जयपुर. देशभर के कर्मचारी संगठनों ने रविवार को राजधानी जयपुर के रेलवे स्टेशन पर संयुक्त श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें 8 जनवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लेकर रणनीति बनाई.

सरकारी कर्मचारी 8 जनवरी को करेंगे हड़ताल

बता दें कि कर्मचारियों के अनुसार श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के नकारात्मक रवैया और चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग बीमा जैसे कई विभागों का निजीकरण और विनिवेशीकरण किया जा रहा है. जिसके विरोध में देशभर के सरकारी कर्मचारी 8 जनवरी को हड़ताल करेंगे. हड़ताल की तैयारियों को लेकर रविवार को देशभर से कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों की प्रादेशिक कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई.

पढ़ेंः जयपुर: ऊर्जा विभाग SMS हॉस्पिटल को CSR फंड से देगा 4.5 करोड़ रुपए

केंद्रीय श्रमिक संगठन के संयोजक मुकेश माथुर ने बताया कि केंद्र सरकार रेलवे बीमा सहित कई विभागों को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है, इसके साथ ही श्रमिकों के हित के लिए बने श्रम कानूनों में भी बदलाव किया जा रहा है. परिवार के भरण-पोषण लायक न्यूनतम वेतन का निर्धारण सामाजिक सुरक्षा, श्रमिकों के अधिकारों के प्रति केंद्र सरकार गंभीर नहीं है.

पढ़ेंः जयपुर: यूनिवर्सिटीज में नकल रोकने के लिए यूजीसी ने जैमर लगाने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा भारतीय रेलवे के स्टेशनों को विकसित करने के नाम पर उन्हें बेचने की योजना बनाई जा रही है. यात्री गाड़ियों का संचालन निजी लोगों से कराया जाने की तैयारी की जा रही है. जिसमें आम यात्रियों को कोई लाभ नहीं होगा. इसके साथ ही न्यू पेंशन स्कीम लागू करके कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

पढ़ेंः गहलोत 'राज' 1 साल: जलदाय मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां

बता दें कि सभी कर्मचारियों की मांग है कि न्यू पेंशन स्कीम की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए. ट्रेड यूनियन के प्रदर्शन और हड़ताल करने के अधिकार को छीन कर उनकी ताकत को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. ताकि उद्योगपतियों और सरकार को मनमर्जी करने का मौका मिल सके.

जयपुर. देशभर के कर्मचारी संगठनों ने रविवार को राजधानी जयपुर के रेलवे स्टेशन पर संयुक्त श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें 8 जनवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लेकर रणनीति बनाई.

सरकारी कर्मचारी 8 जनवरी को करेंगे हड़ताल

बता दें कि कर्मचारियों के अनुसार श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के नकारात्मक रवैया और चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग बीमा जैसे कई विभागों का निजीकरण और विनिवेशीकरण किया जा रहा है. जिसके विरोध में देशभर के सरकारी कर्मचारी 8 जनवरी को हड़ताल करेंगे. हड़ताल की तैयारियों को लेकर रविवार को देशभर से कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों की प्रादेशिक कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई.

पढ़ेंः जयपुर: ऊर्जा विभाग SMS हॉस्पिटल को CSR फंड से देगा 4.5 करोड़ रुपए

केंद्रीय श्रमिक संगठन के संयोजक मुकेश माथुर ने बताया कि केंद्र सरकार रेलवे बीमा सहित कई विभागों को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है, इसके साथ ही श्रमिकों के हित के लिए बने श्रम कानूनों में भी बदलाव किया जा रहा है. परिवार के भरण-पोषण लायक न्यूनतम वेतन का निर्धारण सामाजिक सुरक्षा, श्रमिकों के अधिकारों के प्रति केंद्र सरकार गंभीर नहीं है.

पढ़ेंः जयपुर: यूनिवर्सिटीज में नकल रोकने के लिए यूजीसी ने जैमर लगाने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा भारतीय रेलवे के स्टेशनों को विकसित करने के नाम पर उन्हें बेचने की योजना बनाई जा रही है. यात्री गाड़ियों का संचालन निजी लोगों से कराया जाने की तैयारी की जा रही है. जिसमें आम यात्रियों को कोई लाभ नहीं होगा. इसके साथ ही न्यू पेंशन स्कीम लागू करके कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

पढ़ेंः गहलोत 'राज' 1 साल: जलदाय मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां

बता दें कि सभी कर्मचारियों की मांग है कि न्यू पेंशन स्कीम की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए. ट्रेड यूनियन के प्रदर्शन और हड़ताल करने के अधिकार को छीन कर उनकी ताकत को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. ताकि उद्योगपतियों और सरकार को मनमर्जी करने का मौका मिल सके.

Intro:जयपुर
एंकर- निजीकरण और विनिवेशिकरण के विरोध में देशभर के सरकारी कर्मचारी 8 जनवरी को हड़ताल करेंगे। इसे लेकर प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठन एक मंच पर आए और इस हड़ताल की औपचारिक घोषणा भी की। यह पहला मौका होगा जब इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, राजस्थान सीटू, केंद्रीय-राज्य कर्मचारी महासंघ, बैंक बीमा यूनियन के सभी कर्मचारी एक साथ कार्य बहिष्कार करेंगे।


Body:देशभर के कर्मचारी संगठनों ने आज राजधानी जयपुर के रेलवे स्टेशन पर संयुक्त श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें 8 जनवरी को होनेवाली देशव्यापी हड़ताल को लेकर रणनीति बनाई। कर्मचारियों के अनुसार श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के नकारात्मक रवैया और चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग बीमा जैसे कई विभागों का निजीकरण और विनिवेशीकरण किया जा रहा है। जिसके विरोध में देशभर के सरकारी कर्मचारी 8 जनवरी को हड़ताल करेंगे। हड़ताल की तैयारियों को लेकर आज देशभर से कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों की प्रादेशिक कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। केंद्रीय श्रमिक संगठन के संयोजक मुकेश माथुर ने बताया कि केंद्र सरकार रेलवे बीमा सहित कई विभागों को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही श्रमिकों के हित के लिए बने श्रम कानूनों में भी बदलाव किया जा रहा है। परिवार के भरण-पोषण लायक न्यूनतम वेतन का निर्धारण सामाजिक सुरक्षा, श्रमिकों के अधिकारों के प्रति केंद्र सरकार गंभीर नहीं है। भारतीय रेलवे के स्टेशनों को विकसित करने के नाम पर उन्हें बेचने की योजना बनाई जा रही है। यात्री गाड़ियों का संचालन निजी लोगों से कराया जाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें आम यात्रियों को कोई लाभ नहीं होगा। इसके साथ ही न्यू पेंशन स्कीम लागू करके कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सभी कर्मचारियों की मांग है कि न्यू पेंशन स्कीम की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए। ट्रेड यूनियन के प्रदर्शन और हड़ताल करने के अधिकार को छीन कर उनकी ताकत को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। ताकि उद्योगपतियों और सरकार को मनमर्जी करने का मौका मिल सके। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि श्रम संगठन मजबूर होकर 8 जनवरी को देशभर में हड़ताल कर रहे हैं।





Conclusion:केंद्रीय और राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों के तौर पर गुमान सिंह, विद्यासागर गिरी, मुकेश माथुर, जेएस मजूमदार, रामपाल सैनी, जगदीश श्रीमाली, तेज सिंह राठौड़, डीके छंगानी, रविंद्र शुक्ला, बीएम सुंडा, मोहन चेलानी, एमएल यादव गोपाल किशन में सभा को संबोधित किया। इस मौके पर बीएस राणा, कुणाल रावत, भूपेंद्र भटनागर, आरके सिंह, अरुण गुप्ता, विनीत मान, मुकेश चतुर्वेदी, सौरभ दिक्षित, राजेश शर्मा, मीना सक्सेना सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

बाईट- मुकेश माथुर, संयोजक, केंद्रीय श्रमिक संगठन
बाईट- विद्यासागर गिरी, राष्ट्रीय सचिव, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.