जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वन विभाग में वनपाल और वनरक्षक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और परीक्षा शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इस परीक्षा के लिए 22 जनवरी की रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं. पहले आवेदन करने और परीक्षा शुल्क जमा करवाने की आखिरी तारीख 7 जनवरी थी. इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. मुकुट बी जांगिड़ ने आदेश जारी किए हैं.
जानकारी के अनुसार, वन विभाग में वनपाल और वनरक्षक सीधी भर्ती-2020 के लिए 11 नवंबर 2020 को कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई थी. इसमें ऑनलाइन आवेदन करने और परीक्षा शुल्क जमा करवाने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2021 रात 12 बजे तक रखी गई थी. अब इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और परीक्षा शुल्क जमा करवाने की आखिरी तारीख 22 जनवरी रात 12 बजे तक बढ़ाया गया है. इससे अब इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए बेरोजगारों को 15 दिन का अतिरिक्त समय मिल जाएगा. इसके लिए आज डॉ. मुकुट बी जांगिड़ ने जो आदेश जारी किया है. उसमें बताया गया है कि 22 जनवरी की रात 12 बजे बाद ऑनलाइन आवेदन करने और परीक्षा शुल्क जमा करवाने का लिंक निष्क्रिय हो जाएगा.
साथ ही, यह भी बताया गया है कि अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सात दिन के भीतर निर्धारित शुल्क जमा करवाकर कर सकते हैं. इस आदेश में यह भी बताया गया है कि आवेदन की योग्यता सहित अन्य शर्तें यथावत रखी गई हैं.