जयपुर. राजधानी जयपुर की उर्मिला सहारण ने दुनिया से जाते-जाते 4 लोगों की जिंदगी का तोहफा (Jaipur family donated organs of brain dead patient) दिया है. ब्रेनडेड उर्मिला के परिजनों उसकी दोनों आंखें, दोनों किडनी डोनेट किया है. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार जयपुर में किया गया. ब्रेन हेमरेज होने के बाद उर्मिला सहारण को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
यहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उर्मिला को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से उनके परिजनों की समझाइश की गई. जिसके बाद उर्मिला के पति कृष्ण सहारण ऑर्गन डोनेट करने को राजी हुए. उर्मिला सहारण की दोनों आंखें दो लड़कियों को डोनेट की गई. वहीं, उनकी एक किडनी 16 वर्ष की लड़की को और दूसरी किडनी 39 वर्षीय पुरुष को डोनेट की गई.