जयपुर. प्रदेश में औषधि नियंत्रण संगठन ने 9 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक नकली दवाओं को लेकर एक विशेष अभियान चलाया था. इस दौरान संगठन ने पूरे राज्य से करीब 122 दवाइयों के सैंपल एकत्रित किए थे. जिसमें औषधि नियंत्रक संगठन ने बताया कि जांच के बाद टोरेंट फार्मास्युटिकल्स अहमदाबाद की ओर से निर्मित औषधि लोसार एच जांच में नकली पाई गई है.
दरअसल, कंपनी इस दवाई को सस्ता बताकर ऑनलाइन बेच रही थी. यह कंपनी दिल की बीमारी, डायबिटीज, आदि के लिए दवाइयां बना कर राजस्थान में बेचा करती थी. जिसके बाद टीम ने दर्श फार्मा, थिया टेक्नोलॉजी से दवाइयों के सैंपल लिया था.
यह भी पढ़ें- जब खुद सरकारी नियमों को भूले मंत्री डोटासरा, शिक्षकों को बताया RSS और कांग्रेस कार्यकर्ता...
औषधि नियंत्रक संगठन ने यह भी बताया कि यह दवाई प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बेची जा रही थी. जिसके बाद टीम ने एक साथ कार्रवाई कर अलग-अलग स्थानों से सैंपल एकत्रित किए थे.