ETV Bharat / city

नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद...1 गिरफ्तार - Jaipur crime news

जयपुर आबकारी विभाग ने नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Jaipur Excise Department, Jaipur news
जयपुर में नकली शराब बनाने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 7:39 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में अवैध और नकली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से शराब की रिफिलिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के लोग रिफिलिंग करके महंगी ब्रांडेड शराब की आड़ में नकली शराब सप्लाई (action on illegal liqor in Jaipur) कर रहे थे. आबकारी विभाग की टीम ने गिरोह के एक सदस्य सोहन सिंह को गिरफ्तार किया है.

जयपुर के स्वेज फार्म स्थित राम नगर विस्तार के एक मकान में अवैध और नकली शराब का कारोबार चल रहा था. आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध देशी शराब, ब्रांडेड शराब के नकली ढक्कन रैपर समेत रिफिलिंग करने के उपकरण बरामद किए हैं.

आबकारी विभाग के मुताबिक गिरोह के लोग महंगी ब्रांडेड शराब की आड़ में नकली और देसी शराब की रिफिलिंग कर रहे थे. मिलावटी शराब जयपुर शहर की कई ठेकों पर सप्लाई की जा रही थी. जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी के निर्देशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जुल्फिकार अली के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

यह भी पढे़ें. ATM में तकनीकी गड़बड़ी कर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एसबीआई से 4 दिन में निकाले थे डेढ़ लाख रुपये

आबकारी अधिकारियों के मुताबिक आरोपी शहर के एक मकान में रिफिलिंग करके ब्रांडेड शराब की जगह नकली शराब की मिलावट करके सप्लाई करने का कारोबार संचालित कर रहे थे. नकली शराब स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होती है. अपने फायदे के लिए आरोपी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे.

मिलावट करने के बाद शराब की बोतल को ब्रांडेड शराब की तरह पैकिंग करके सप्लाई किया जा रहा था. मौके पर भारी मात्रा में नकली शराब के साथ ब्रांडेड शराब की पैकिंग की सामग्री भी बरामद हुई है. एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में अवैध और नकली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से शराब की रिफिलिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के लोग रिफिलिंग करके महंगी ब्रांडेड शराब की आड़ में नकली शराब सप्लाई (action on illegal liqor in Jaipur) कर रहे थे. आबकारी विभाग की टीम ने गिरोह के एक सदस्य सोहन सिंह को गिरफ्तार किया है.

जयपुर के स्वेज फार्म स्थित राम नगर विस्तार के एक मकान में अवैध और नकली शराब का कारोबार चल रहा था. आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध देशी शराब, ब्रांडेड शराब के नकली ढक्कन रैपर समेत रिफिलिंग करने के उपकरण बरामद किए हैं.

आबकारी विभाग के मुताबिक गिरोह के लोग महंगी ब्रांडेड शराब की आड़ में नकली और देसी शराब की रिफिलिंग कर रहे थे. मिलावटी शराब जयपुर शहर की कई ठेकों पर सप्लाई की जा रही थी. जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी के निर्देशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जुल्फिकार अली के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

यह भी पढे़ें. ATM में तकनीकी गड़बड़ी कर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एसबीआई से 4 दिन में निकाले थे डेढ़ लाख रुपये

आबकारी अधिकारियों के मुताबिक आरोपी शहर के एक मकान में रिफिलिंग करके ब्रांडेड शराब की जगह नकली शराब की मिलावट करके सप्लाई करने का कारोबार संचालित कर रहे थे. नकली शराब स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होती है. अपने फायदे के लिए आरोपी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे.

मिलावट करने के बाद शराब की बोतल को ब्रांडेड शराब की तरह पैकिंग करके सप्लाई किया जा रहा था. मौके पर भारी मात्रा में नकली शराब के साथ ब्रांडेड शराब की पैकिंग की सामग्री भी बरामद हुई है. एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.