जयपुर. कोरोना से जुड़ी इस महामारी के बीच पूरी दुनिया चिकित्सा क्षेत्र की ओर एक उम्मीद लगाए बैठी है. उम्मीद यह है कि जल्द ही एक ऐसी दवा तैयार की जाएगी जिससे इस बीमारी से निजात मिल सके. इसी बीच जयपुर के होम्योपैथी चिकित्सकों ने तीन दवाओं के कॉन्बिनेशन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक करने का दावा किया है. इसके साथ ही इन चिकित्सकों ने यह भी दावा किया है कि काफी कम खर्चे में होम्योपैथी का इलाज उपलब्ध कराकर मरीजों को पॉजिटिव से नेगेटिव किया गया है.
जयपुर के होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. अशोक सोलंकी और डॉ. भीकाराम कुमावत ने बताया कि जब कोरोना का कहर हर तरफ देखने को मिल रहा था तो हमारी ओर से हेल्थ वॉरियर्स और आमजन को इम्यूनिटी बूस्ट के लिए होम्योपैथी दवा पिलाई गई थी. जिसके बाद इन चिकित्सकों ने यह दावा किया कि जिन लोगों को इम्यूनिटी बूस्ट दवा दी गई वह कभी कोरोना की चपेट में नहीं आए. ऐसे में इसकी जानकारी इन दोनों चिकित्सकों द्वारा सीएमएचओ और जयपुर जिला कलेक्टर को भी दी गई.
पढ़ेंः नवनियुक्त भीलवाड़ा कलेक्टर ने संभाला पदभार, कोरोना संक्रमण के बारे में भी ली जानकारी
उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि आरयूएचएस में भर्ती कोरोना के सभी तरह के मरीजों पर वे होम्योपैथी की 3 दवाओं का ट्रायल करना चाहते हैं. ऐसे में सरकार से अनुमति मिलने के बाद करीब 60 मरीजों पर यह ट्रायल शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान आर्सेनिक एल्बम, ब्रायोनिया एल्बा और जेलसेमियम नाम की 3 दवाओं के कॉन्बिनेशन से पॉजिटिव मरीजों का इलाज शुरू किया गया है.
पढ़ेंः झुंझुनू में कोरोना के 11 नए केस, कुल संख्या 385
10 से 15 दिन में ठीक हुए मरीज
डॉ. अशोक सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दवाओं का 60 पॉजिटिव मरीजों पर ट्रायल किया गया. जिसमें 44 फीसदी मरीज 2 से 5 दिन में, 25 फीसदी मरीज 6 से 9 दिन में और 31 मरीज 10 से 15 दिन में बिल्कुल स्वस्थ हो गए. इन दवाओं का सेवन करने वाले पॉजिटिव मरीजों का भी कहना है कि अन्य दवाओं की तुलना में होम्योपैथी कि यह दवा काफी तेजी से काम कर रही थी.
सिर्फ 1500 रुपए का खर्चा
जहां एक ओर बाजार में लाखों रुपए की कोरोना की दवा बेची जा रही है. वहीं होम्योपैथी के इस इलाज के दौरान पूरा खर्च महज 1500 रुपए आया और इन 1500 रुपए में 60 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए है. ऐसे में इन चिकित्सकों का कहना है कि यदि सरकार होम्योपैथी के इलाज में विश्वास दिखाएं तो काफी कम पैसे में पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा सकता है.