जयपुर. अगस्त महीने में आने वाले धार्मिक त्योहारों को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा अलग-अलग बाजारों के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को पत्र भेजा. पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर ने कोविड-19 के संक्रमण के दिशा निर्देशों की पालना करने का अनुरोध किया है.
नेहरा ने कहा कि त्योहारों के दौरान सभी व्यापारी, राज्य और भारत सरकार सरकार की गाइडलाइन की कठोरता से पालना करें. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि अगले महीने ईद-उल-जुहा, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, रामदेव जयंती मोहर्रम सहित आदि त्योहार आने वाले हैं. इन त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में भीड़ बढ़ेगी. जिसके कारण कोविड 19 का संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा.
पढ़ेंः Exclusive: वायरल वीडियो पर बोले कटारिया, इसकी प्रमाणिकता तो खुद स्पीकर ही बता सकते हैं
इसे देखते हुए ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. अंतर सिंह नेहरा ने व्यापार मंडलों के अध्यक्ष और मांत्रियों से अनुरोध किया है कि उनके व्यापार मंडल के सभी सदस्यों के प्रतिष्ठानों में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में एक समय पर दुकानों में अधिक संख्या में व्यक्ति जमा नहीं हो पाए. साथ ही सभी कर्मचारी आवश्यक रूप से मास्क पहने और ग्राहकों को भी पहनने को कहे. ग्राहक को हैंड सैनिटाइजर से हाथ धुलवाकर ही दुकानों में प्रवेश दें.
दुकानदार बिना मास्क के किसी ग्राहकों को कोई सामान न बेचे. नेहरा ने कहा कि दुकानदार सामाजिक दूरी की पालना करे और होम डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाए. बता दें कि आने वाले दिनों में त्योहारों के अवसर पर बाजारों में अक्सर भीड़ देखने को मिलती है.
पढ़ेंः बारां : छबड़ा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत, प्रशासन ने गली को किया सील
वहीं, लॉकडाउन खुलने के बाद सभी बाजार पूरी तरह से खुल गए हैं. बाजारों के खुलते ही सभी लोग खरीदारी के लिए भी निकल जाते हैं. इसके चलते बाजारों में भीड़ एकत्र हो रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाए हैं. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.