ETV Bharat / city

जिला प्रमुख चुनाव : कांग्रेस में बगावत से भाजपा को फायदा, लेकिन कटारिया ने जताई 'दल बदल कानून' लाने की आवश्यकता

जयपुर जिला प्रमुख चुनाव (Jaipur district chief election) से ठीक पहले कांग्रेस की बागी रमा देवी चौपड़ा (Rame Devi) के भाजपा में शामिल होने और जोधपुर में कांग्रेस के एक से अधिक प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने से भले ही भाजपा को फायदा हुआ हो, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया मौजूदा परिस्थितियों में भी 'दल बदल कानून' लाने की वकालत कर रहे हैं.

rajasthan panchayati raj election
'दल बदल कानून' लाने की आवश्यकता
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 8:13 PM IST

जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने 'दल बदल कानून' लाने की वकालत की है. सोमवार को ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जब मौजूदा परिस्थितियों को लेकर कटारिया से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अब जिन जिला परिषद पंचायत समितियों में जीत का मार्जिन कम है, वहां अपने लोगों को एकजुट और व्यवस्थित रखना सभी राजनीतिक दलों के लिए एक चुनौती भरा काम हो गया है. लेकिन आगे चलकर 'दल बदल कानून' को लाना ही होगा, ताकि हम लोकतंत्र की मर्यादा बचा सकें.

कटारिया ने यह भी कहा कि इसके लिए निश्चित रूप से सरकार और अन्य राजनीतिक दलों को भी सोचना होगा कि इन जनप्रतिनिधियों को भी 'दल बदल कानून' के दायरे में लाकर इन चुनावों में भी डिसिप्लिन बनाया जा सके. हालांकि, कांग्रेस के जिला पार्षद रमा चौपड़ा के भाजपा में आने और जोधपुर जिला प्रमुख के लिए कांग्रेस के एक से अधिक नामांकन दाखिल होने के मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया कहते हैं कि यह कांग्रेस के भीतर चल रही अंदरूनी लड़ाई का ही नतीजा है.

'दल बदल कानून' लाने की आवश्यकता...

पढ़ें : 9 सितंबर को बुलाई भाजपा विधायक दल की बैठक, सदन में सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति...

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जयपुर में यदि कांग्रेस की जिला पार्षद भाजपा में आती हैं, मतलब वे कांग्रेस से संतुष्ट नहीं हैं. जोधपुर में कांग्रेस कैंप में भी पार्टी के भीतर चल रही अंदरूनी खींचतान का ही नजारा देखने को मिला.

जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने 'दल बदल कानून' लाने की वकालत की है. सोमवार को ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जब मौजूदा परिस्थितियों को लेकर कटारिया से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अब जिन जिला परिषद पंचायत समितियों में जीत का मार्जिन कम है, वहां अपने लोगों को एकजुट और व्यवस्थित रखना सभी राजनीतिक दलों के लिए एक चुनौती भरा काम हो गया है. लेकिन आगे चलकर 'दल बदल कानून' को लाना ही होगा, ताकि हम लोकतंत्र की मर्यादा बचा सकें.

कटारिया ने यह भी कहा कि इसके लिए निश्चित रूप से सरकार और अन्य राजनीतिक दलों को भी सोचना होगा कि इन जनप्रतिनिधियों को भी 'दल बदल कानून' के दायरे में लाकर इन चुनावों में भी डिसिप्लिन बनाया जा सके. हालांकि, कांग्रेस के जिला पार्षद रमा चौपड़ा के भाजपा में आने और जोधपुर जिला प्रमुख के लिए कांग्रेस के एक से अधिक नामांकन दाखिल होने के मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया कहते हैं कि यह कांग्रेस के भीतर चल रही अंदरूनी लड़ाई का ही नतीजा है.

'दल बदल कानून' लाने की आवश्यकता...

पढ़ें : 9 सितंबर को बुलाई भाजपा विधायक दल की बैठक, सदन में सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति...

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जयपुर में यदि कांग्रेस की जिला पार्षद भाजपा में आती हैं, मतलब वे कांग्रेस से संतुष्ट नहीं हैं. जोधपुर में कांग्रेस कैंप में भी पार्टी के भीतर चल रही अंदरूनी खींचतान का ही नजारा देखने को मिला.

Last Updated : Sep 8, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.