ETV Bharat / city

जयपुर: नमकीन इकाई पर उत्पादन रुकवाया...प्रतिष्ठानों से लिए मावे, मिठाइयों और मसालों के सैंपल - Jaipur District Administration

त्योहारी सीजन में मिलावट खोरों के खिलाफ जयपुर जिला प्रशासन 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' चला रहा है. इसके तहत नौवें दिन खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने बस्सी, केशुपूरा, मनोहरपुरा और अजमेर रोड पर कार्रवाई की.

त्योहारी सीजन  मिलावटखोर के खिलाफ कार्रवाई  जयपुर जिला प्रशासन  शुद्ध के खिलाफ युद्ध  jaipur news  rajasthan news  rajasthan today news  festive season  Action against adulterants  Jaipur District Administration  shuddh ke liye yuddh campaign
नमकीन इकाई पर उत्पादन रुकवाया
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 11:11 PM IST

जयपुर. 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत जयपुर जिला प्रशासन ने कई इलाकों में कार्रवाई की. प्रसाशन ने अभियान के नौवें दिन बस्सी, केशुपूरा, मनोहरपुरा और अजमेर रोड पर कार्रवाई की.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायत पर खाद्य निरीक्षकों की टीम ने हनुमान नगर, केशुपुरा, अजमेर रोड, जयपुर स्थित नमकीन निर्माण इकाई पर कार्रवाई करते हुए यहां सेनेट्री और हाइजीन की असंतोषजनक स्थिति पाए जाने पर नमकीन की उत्पादन पर रोक लगा दी. साथ ही आगामी आदेशों तक निर्माण कार्य नहीं शुरू करने के लिए निर्माणकर्ता को पाबंद किया. यहां से जांच के लिए नमकीन का नमूना लिया गया और फर्म को स्थितियों में सुधार के लिए इम्प्रूवमेंट नोटिस भी जारी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बूंदी: 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कार्रवाई, बड़ी मात्रा में नकली मावा समेत मिलावटी खाद्य सामान जब्त

टीम ने मंगलवार को मनोहरपुर से मेसर्स इरफान के यहां से क्रीम के नमूने लिए. मनोहरपुर से ही मेसर्स रघुदयाल एंड कंपनी के यहां से हल्दी और मिर्च पाउडर के नमूने लिए और अवधि पार 20 सॉस की बोतलों को नष्ट कराया. मनोहरपुर के मेसर्स केदावत किराना स्टोर के यहां से हल्दी और मिर्च पाउडर के नमूने लिए. टीम ने मेसर्स जोधपुर मिष्ठान भंडार सराफ बाजार एचडीएफसी बैंक के पास बस्सी से कलाकंद मावा मिठाई का एक नमूना लिया. एक नमूना कच्ची घानी सरसों तेल मेसर्स करनानी सॉल्वेक्स प्राइवेट लिमिटेड जटवाड़ा, जयपुर से लिया गया. एक नमूना मावा मेसर्स खंडेलवाल स्वीट्स एसबीबीजे बैंक के पास बस्सी जिला जयपुर से लिया गया.

यह भी पढ़ें: खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो फैक्ट्रियों पर मारा छापा, एक्सपायरी डेट वाले सरसों तेल के 40 पीपे बरामद

अशोक कुमार ने बताया कि मिलावटखोरों की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम नम्बर भी जारी किए गए हैं, जिसके अंतर्गत कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2204475, सीएमएचओ प्रथम 0141-2605858, सीएमएचओ द्वितीय 0141-2603426, पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2388435, 0141- 2388436 पर सूचना दी जा सकेगी.

जयपुर. 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत जयपुर जिला प्रशासन ने कई इलाकों में कार्रवाई की. प्रसाशन ने अभियान के नौवें दिन बस्सी, केशुपूरा, मनोहरपुरा और अजमेर रोड पर कार्रवाई की.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायत पर खाद्य निरीक्षकों की टीम ने हनुमान नगर, केशुपुरा, अजमेर रोड, जयपुर स्थित नमकीन निर्माण इकाई पर कार्रवाई करते हुए यहां सेनेट्री और हाइजीन की असंतोषजनक स्थिति पाए जाने पर नमकीन की उत्पादन पर रोक लगा दी. साथ ही आगामी आदेशों तक निर्माण कार्य नहीं शुरू करने के लिए निर्माणकर्ता को पाबंद किया. यहां से जांच के लिए नमकीन का नमूना लिया गया और फर्म को स्थितियों में सुधार के लिए इम्प्रूवमेंट नोटिस भी जारी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बूंदी: 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कार्रवाई, बड़ी मात्रा में नकली मावा समेत मिलावटी खाद्य सामान जब्त

टीम ने मंगलवार को मनोहरपुर से मेसर्स इरफान के यहां से क्रीम के नमूने लिए. मनोहरपुर से ही मेसर्स रघुदयाल एंड कंपनी के यहां से हल्दी और मिर्च पाउडर के नमूने लिए और अवधि पार 20 सॉस की बोतलों को नष्ट कराया. मनोहरपुर के मेसर्स केदावत किराना स्टोर के यहां से हल्दी और मिर्च पाउडर के नमूने लिए. टीम ने मेसर्स जोधपुर मिष्ठान भंडार सराफ बाजार एचडीएफसी बैंक के पास बस्सी से कलाकंद मावा मिठाई का एक नमूना लिया. एक नमूना कच्ची घानी सरसों तेल मेसर्स करनानी सॉल्वेक्स प्राइवेट लिमिटेड जटवाड़ा, जयपुर से लिया गया. एक नमूना मावा मेसर्स खंडेलवाल स्वीट्स एसबीबीजे बैंक के पास बस्सी जिला जयपुर से लिया गया.

यह भी पढ़ें: खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो फैक्ट्रियों पर मारा छापा, एक्सपायरी डेट वाले सरसों तेल के 40 पीपे बरामद

अशोक कुमार ने बताया कि मिलावटखोरों की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम नम्बर भी जारी किए गए हैं, जिसके अंतर्गत कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2204475, सीएमएचओ प्रथम 0141-2605858, सीएमएचओ द्वितीय 0141-2603426, पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2388435, 0141- 2388436 पर सूचना दी जा सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.