ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर जिला प्रशासन ने इन बच्चों को दी इम्युनिटी बढ़ाने वाली खाद्य सामग्री

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 5:22 PM IST

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या एक बार फिर डराने लगी है. इस बीच जयपुर जिला प्रशासन ने मानसिक विमंदित विद्यार्थियों के लिए इम्युनिटी बढ़ाने वाली वस्तुएं और खाद्य सामग्री छात्रावास भेजी हैं.

Jaipur news , district administration, corona infection
कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर जिला प्रशासन ने इन बच्चों को दी इम्युनिटी बढ़ाने वाली खाद्य सामग्री

जयपुर. प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या एक बार फिर डराने लगी है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने के साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करने की भी अपील की जा रही है. इस बीच जयपुर जिला प्रशासन ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से एक महत्वपूर्ण कार्य किया है. मानसिक विमंदित विद्यार्थियों के लिए इम्युनिटी बढ़ाने वाली वस्तुएं और खाद्य सामग्री भेजी गई है.

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट से जामडोली स्थित मानसिक विमंदित छात्रावास के बच्चों के लिए इम्युनिटी बढ़ाने वाली खाद्य सामग्री रवाना की. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि यह सामग्री जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से एकत्र की गई है. इम्युनिटी के लिए भेजी गई सामग्री में संतरे, केले, च्वनप्राश, घी और गिलोय आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Phalodi Jail Break : आंखों में मिर्ची झोंक कैसे फरार हुए 16 कैदी, देखिए CCTV फुटेज में

उन्होंने कहा कि जयपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. नेहरा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह सामग्री उन बच्चों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उपयोगी रहेगी. जिला कलेक्टर नेहरा ने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर यह खाद्य सामग्री रवाना की.

जयपुर. प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या एक बार फिर डराने लगी है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने के साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करने की भी अपील की जा रही है. इस बीच जयपुर जिला प्रशासन ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से एक महत्वपूर्ण कार्य किया है. मानसिक विमंदित विद्यार्थियों के लिए इम्युनिटी बढ़ाने वाली वस्तुएं और खाद्य सामग्री भेजी गई है.

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट से जामडोली स्थित मानसिक विमंदित छात्रावास के बच्चों के लिए इम्युनिटी बढ़ाने वाली खाद्य सामग्री रवाना की. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि यह सामग्री जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से एकत्र की गई है. इम्युनिटी के लिए भेजी गई सामग्री में संतरे, केले, च्वनप्राश, घी और गिलोय आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Phalodi Jail Break : आंखों में मिर्ची झोंक कैसे फरार हुए 16 कैदी, देखिए CCTV फुटेज में

उन्होंने कहा कि जयपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. नेहरा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह सामग्री उन बच्चों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उपयोगी रहेगी. जिला कलेक्टर नेहरा ने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर यह खाद्य सामग्री रवाना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.