जयपुर. रोटरी क्लब जयपुर 27 सितंबर को साइक्लोथॉन (Jaipur Cyclothon) आयोजित करेगा लेकिन इस बार ये साइक्लोथॉन वर्चुअल रूप से आयोजित होगा. जिसमें 3000 प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रहेगी.
वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रखना आवश्यक है. साथ ही आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में स्ट्रोक, उच्च रक्तचाप और दिल का दौरा एक आम बीमारी है लेकिन इन बीमारियों से एक्सरसाइज करके बचा जा सकता है. नियमित रूप से साइकिल चलाना हृदय और फेफड़ो के रोगों के जोखिम को कम करता है और रक्त संचार को बेहतर बनाता है. इसी हेल्दी और फिट रहने के संदेश के साथ हर साल जयपुर साइक्लोथॉन का आयोजित किया जाता है. मगर वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस बार जयपुर साइक्लोथॉन वर्चुअल थीम पर आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें. कृषि सुधार से जुड़ा बिल राज्यसभा में पास, पूनिया ने कहा- किसानों की भ्रांतियां दूर कर कांग्रेस को बेनकाब करेगी भाजपा
लोगों की हेल्थ को ध्यान रखते हुए इस साल रोटरी क्लब जयपुर की ओर से आयोजित वाली वर्चुअल साइक्लोथॉन में शहरवासी अपने परिवारों के साथ अपने-अपने घरों से भाग ले सकेंगे. रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट के 3054 के राजस्थान और गुजरात के सभी क्लब इवेंट में भाग लेंगे. वे इम्युनिटी बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे.
28 स्थानों से साइकिल लेकर हो सकते हैं साइक्लोथॉन में शामिल
वहीं जिन प्रतिभागियों के पास साइकिल नहीं है, वे जयपुर में स्थापित करीब 28 स्थानों से साइकिल लेकर इस वर्चुअल साइक्लोथॉन में भाग ले सकेंगे. इन बार वर्चुअल साइक्लोथॉन में 3000 से ज्यादा प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है.
इसको लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं. कार्यक्रम के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रहेगी. वर्चुअल साइक्लोथॉन में विजेता को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया जाएगा.