जयपुर. कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने के लिए निगम प्रशासन जुटा हुआ है. सोमवार को हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम की ओर से कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर रिलायंस स्मार्ट सुपरस्टोर सहित 6 प्रतिष्ठान को सीज किया गया. इसके अलावा ग्रेटर निगम की सतर्कता शाखा ने 19200 रुपये का जुर्माना भी वसूला.
एक तरफ जहां निगम के कर्मचारी फील्ड में उतर कर आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. वहीं समझाइश के बावजूद रेड अलर्ट अनुशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. इस कड़ी में सोमवार को नगर निगम ग्रेटर की सतर्कता शाखा ने रिद्धि सिद्धि चौराहे पर स्थित रिलायंस स्मार्ट सुपरस्टोर को सीज किया.
पढ़ें- विधायक कोष कोरोना के नाम : दूदू में कोरोना मरीजों के लिए विधायक बाबूलाल की पहल...पूरा फंड सौंपा
निगम की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां भारी संख्या में ग्राहक मिले और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना होती दिखी. इस पर कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान को सीज कर दिया गया. वहीं थड़ी मार्केट स्थित जैन मसाला भंडार को भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सीज किया गया. इसके अलावा दुर्गापुरा स्थित एक किराना स्टोर से 5000, थड़ी मार्केट स्थित एक प्रतिष्ठान से 2000 रुपए और मानसरोवर स्थित एक प्रतिष्ठान से 5000 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. सतर्कता शाखा द्वारा कुल 19200 रुपये जुर्माना वसूल कर निगम कोष में जमा करवाया गया.
इसी तरह हेरिटेज नगर निगम के आदर्श नगर जोन में शांति पथ जवाहर नगर स्थित चंद्रा टेक अवे और जनता कॉलोनी स्थित श्री कृष्णम पनीर को सीज किया गया. जबकि सिविल लाइन जोन में राम मंदिर स्टेशन रोड पर दो प्रतिष्ठान सीज किए गए और 3200 रुपए का कैरिंग चार्ज भी वसूला गया.