जयपुर. राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकाय में मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक करीब 40% तक मतदान हो चुका है. प्रदेश में सत्ताधारी दल कांग्रेस है. ऐसे में इन चुनाव में प्रतिष्ठा भी कांग्रेस पार्टी की ही दांव पर है. चुनाव में किसी तरीके की कोई गड़बड़ी नहीं हो और चुनाव मैनेजमेंट सही से चले इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से कांग्रेस कार्यालय पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.
इस कंट्रोल रूम के जरिए वोटिंग प्रतिशत पर तो नजर रखी जा रही है, साथ ही प्रदेश में इन 90 निकायों में किसी तरीके की कोई गड़बड़ी ना हो इस पर भी नजर रखी जा रही है. बकायदा कंट्रोल रूम में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ही एडवोकेट की टीम भी बैठाई गई है, जो चुनाव पर पूरी तरीके से नजर बनाए हुए हैं.
पढ़ें: निकाय चुनाव 2021: सतीश पूनिया ने कहा- इनपुट सकारात्मक है, लेकिन हॉर्स ट्रेडिंग का भी डर....
कांग्रेस पार्टी के राजस्थान के संगठन के गठन के बाद यह पहला चुनाव है. ऐसे में 22 विधायकों और सात मंत्रियों के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कि 39 पदाधिकारियों की भी यह चुनाव अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी.