जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट आने वाले सैकड़ों लोग यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन परेशान हो रहे थे. इनके साथ ही अधिकारियों को भी अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए कठिनाई होती थी.
आए दिन यहां आने वाले लोगों को कलेक्ट्रेट परिसर में जाम की स्थिति से दो चार होना पड़ता है. लोग वाहन पार्क करने के लिए जगह ढूंढते दिखाई देते थे. जिला प्रशासन ने इसका हल निकालते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पुल मोटर गैराज में नई पार्किंग बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. यहां 3 लेयर पार्किंग बनाई जाएगी. जहां चौपहिया वाहनों को खड़ा करने की जगह मिलेगी. जल्दी इसके लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
पढ़ेंः मध्य रात्रि में 31 हवाई गर्जनाओं के साथ प्रकट हुए 'कान्हा'
बता दें कि जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की संख्या में अधिकारी व कर्मचारी काम करते है. इसके अलावा सैकड़ों लोग यहां जाति, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन भामाशाह आदि कामों के लिए आते है. यानी सैकड़ों की संख्या में लोग जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में आते है. इन्हें वाहन खड़े करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. सोमवार को होने वाली साप्ताहिक बैठक में जयपुर जिले के अधिकारी भी यहां आते है. उनको भी गाड़ियां खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिलती है. इसके परिणाम स्वरूप कलेक्ट्रेट परिसर में जाम लगा रहता है. नई पार्किंग से इस जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी.
पढ़ेंः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मैसेज को लेकर पुलिस सख्त..दिए ये निर्देश
कलेक्टर दफ्तर के बाहर दोपहिया पार्किंग कई सालों से जर्जर बनी हुई है. कर्मचारी और यहां आने वाले लोग इस पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करने से डरते है. कई साल पहले यहां लोहे की एंगल पर लकड़ी के फंटे लगाकर दोपहिया चालकों के लिए पार्किंग बनाई गई थी. लेकिन बारिश के चलते लकड़ियां जर्जर हो चुकी है और पार्किंग के दौरान यहां कई हादसे भी हो चुके है.