जयपुर. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने शुक्रवार कोे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील ‘कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं‘ संदेश लिखे पम्पलेट का विमोचन किया. अंतर सिंह नेहरा कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए अभी भी सावधानियों का पालना करें. कोरोना वैक्सीन के लिए भी अपने आस-पास व परिजनों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें. ताकि किसी भी कीमत पर कोरोना से जीती जंग में हम हार नहीं सके. इसलिए मास्क, सोशियल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई का उचित ध्यान रखें.
पढ़ें: DLB ने प्रदेश में निगम, परिषद और नगर पालिका के गठन के लिए मापदंडों को किया तय
संदेश लिखे पम्पलेट का कोरोना जागरूकता अभियान के तहत जयपुर जिले के सभी राजकीय व निजी शैक्षणिक संस्थानों में वितरित किए जाएंगे. जयपुर संभागीय आयुक्त ने शुक्रवार को बनीपार्क स्थित सेटेलाइट चिकित्सालय का विजिट कर चिकित्सालय का निरीक्षण किया और कॉविड वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.कई महीनों से कोविड से संघर्षरत चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के कार्य की प्रशंसा की और उनका बुके भेंट कर सम्मान किया.
उन्होंने सभी नर्सिंग स्टाफ को अच्छा कार्य करने के फल स्वरुप चॉकलेट भी भेंट की. डॉ. शर्मा आज संभागीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों एवं स्टाफ के साथ कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाने के लिए सेटेलाइट चिकित्सालय बनी पार्क गए थे. इस अवसर पर मौजूद अस्पताल अधीक्षक डॉ. बुद्धि प्रकाश मीना ने अस्पताल में किए जा रहे सुधार कार्यो से अवगत कराया साथ ही एक ऑटो एनालाइजर उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया. जिससे जांचें कराने के लिए मरीजों को एसएमएस अस्पताल नहीं जाना पड़े.