ETV Bharat / city

CID CB Head कांस्टेबल की दबंगई, पहले पड़ोसी के दरवाजे पर डाला कूड़ा फिर की मारपीट...CCTV में कैद हुई घटना

राजधानी जयपुर में घर के सामने कचरा डालने को लेकर हेड कांस्टेबल ने अपने पड़ोसी के साथ जमकर मारपीट (Jaipur CID CB Constable Harass Neighbor) की. वहीं, दोनों पक्षों ने सोमवार को थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

Policeman beat neighbor in minor dispute
मारपीट करता पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 2:03 PM IST

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में सोमवार को मामूली विवाद में एक पुलिसकर्मी ने अपने पड़ोसी की डंडो से पीट (Jaipur CID CB Constable Harass Neighbor) डाला. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन कांस्टेबल साहब अपने पुलिसिया रौब में आ गए और पड़ोसी से मारपीट करते रहे. मामला थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

कानोता थानाधिकारी अरुण पुनिया ने बताया कि अरिहंत कॉलोनी में रहने वाले संतोष कुमार गुप्ता के घर के नीचे ही मेडिकल हॉल है. सीआईडीसीबी मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी अकसर अपने घर का कचरा गुप्ता के घर के सामने डालते और जलाते हैं. जिसे लेकर कई बार संतोष कुमार गुप्ता ने सुरेश सिंह चौधरी को ऐसा नहीं करनी की अपील भी की. बावजूद इसके चौधरी ने कचरा डालना बंद नहीं किया. हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी पुलिस में होने के चलते रौब झाड़ता और गुप्ता को धमकाता. सोमवार सुबह जब संतोष कुमार गुप्ता घर से नीचे आया तो हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी कचरा जलाता हुआ मिला. जिस पर संतोष कुमार गुप्ता ने फिर से हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी को टोका. इस दौरान दोनों के बीच में झगड़ा हो गया और आसपास रहने वाले लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया.

पुलिसकर्मी के मारपीट का सीसीटीवी वीडियो

पढ़ें: बेरहम टीचर: बेटी और पत्नी को बुरी तरह पीटा, अर्धनग्न अवस्था में बाहर बैठाया...CCTV कैमरे में करतूत कैद

लेकिन कुछ देर बाद ही हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी अपने बेटे हर्षवर्धन चौधरी के साथ मिलकर संतोष कुमार गुप्ता और उसके परिवार पर हमला कर दिया. हमले में संतोष कुमार गुप्ता और परिवार की महिलाओं के चोटें आई और वह मदद के लिए घर से बाहर सड़क पर भागने लगे. इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन इस दौरान भी सुरेश सिंह चौधरी अपने बेटे के साथ मिलकर हमला करता रहा. जैसे-तैसे वहां मौजूद लोगों ने हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी और उसके बेटे को रोका और गुप्ता के परिवार को संभाला.

इसके बाद सोमवार रात संतोष कुमार गुप्ता ने थाने पहुंच सुरेश चौधरी और हर्षवर्धन चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत की भनक लगने पर सुरेश चौधरी भी थाने पहुंच गए. उन्होंने भी संतोष गुप्ता के खिलाफ लिखित शिकायत दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दी है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में सोमवार को मामूली विवाद में एक पुलिसकर्मी ने अपने पड़ोसी की डंडो से पीट (Jaipur CID CB Constable Harass Neighbor) डाला. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन कांस्टेबल साहब अपने पुलिसिया रौब में आ गए और पड़ोसी से मारपीट करते रहे. मामला थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

कानोता थानाधिकारी अरुण पुनिया ने बताया कि अरिहंत कॉलोनी में रहने वाले संतोष कुमार गुप्ता के घर के नीचे ही मेडिकल हॉल है. सीआईडीसीबी मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी अकसर अपने घर का कचरा गुप्ता के घर के सामने डालते और जलाते हैं. जिसे लेकर कई बार संतोष कुमार गुप्ता ने सुरेश सिंह चौधरी को ऐसा नहीं करनी की अपील भी की. बावजूद इसके चौधरी ने कचरा डालना बंद नहीं किया. हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी पुलिस में होने के चलते रौब झाड़ता और गुप्ता को धमकाता. सोमवार सुबह जब संतोष कुमार गुप्ता घर से नीचे आया तो हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी कचरा जलाता हुआ मिला. जिस पर संतोष कुमार गुप्ता ने फिर से हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी को टोका. इस दौरान दोनों के बीच में झगड़ा हो गया और आसपास रहने वाले लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया.

पुलिसकर्मी के मारपीट का सीसीटीवी वीडियो

पढ़ें: बेरहम टीचर: बेटी और पत्नी को बुरी तरह पीटा, अर्धनग्न अवस्था में बाहर बैठाया...CCTV कैमरे में करतूत कैद

लेकिन कुछ देर बाद ही हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी अपने बेटे हर्षवर्धन चौधरी के साथ मिलकर संतोष कुमार गुप्ता और उसके परिवार पर हमला कर दिया. हमले में संतोष कुमार गुप्ता और परिवार की महिलाओं के चोटें आई और वह मदद के लिए घर से बाहर सड़क पर भागने लगे. इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन इस दौरान भी सुरेश सिंह चौधरी अपने बेटे के साथ मिलकर हमला करता रहा. जैसे-तैसे वहां मौजूद लोगों ने हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी और उसके बेटे को रोका और गुप्ता के परिवार को संभाला.

इसके बाद सोमवार रात संतोष कुमार गुप्ता ने थाने पहुंच सुरेश चौधरी और हर्षवर्धन चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत की भनक लगने पर सुरेश चौधरी भी थाने पहुंच गए. उन्होंने भी संतोष गुप्ता के खिलाफ लिखित शिकायत दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दी है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.