जयपुर. व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेंद्र बज ने बताया कि जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश से मिलने पहुंचा और पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे को लेकर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस लेने की बात कही. इस दौरान जयपुर व्यापार महासंघ ने कहा कि वह अपने स्तर पर व्यापारियों से बात करेंगे और अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहेंगे, लेकिन जिस तरह से पुलिस ने कुछ प्रतिष्ठानों और व्यापारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं उसके बाद जयपुर व्यापार महासंघ में काफी रोष है.
पढ़ें : विवि कुलपति के पद पर अपात्र की नियुक्ति क्यों- राजस्थान हाईकोर्ट
ऐसे में जिन प्रतिष्ठानों और व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए गए हैं पहले उन्हें वापस लिया जाए. इस दौरान जयपुर व्यापार महासंघ ने सुझाव दिया की स्मार्ट सिटी व प्रशासन द्वारा जयपुर के सभी बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर थानों के तहत मॉनिटरिंग की जाए. जयपुर व्यापार महासंघ द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि बाजारों में नगर निगम द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था रहती है. उनके साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों का जुड़ाव हो, जिससे अपराधों पर अंकुश लगे.
जयपुर व्यापार महासंघ ने पुलिस से अपील करते हुए कहा है कि पहले व्यापारियों के साथ समझाइश की जाए और उसके बाद किसी तरह की कोई कार्रवाई किसी प्रतिष्ठान या व्यापारी के खिलाफ की जाए. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मामले को लेकर भी डीसीपी यातायात के साथ मीटिंग करेंगे और जो भी व्यापारियों की मांग है उसे पूरा किया जाएगा.