जयपुर. जिले के चारदीवारी क्षेत्र में करीब 25 हजार दुकानें और निजी ऑफिस संचालित हैं. यहां 70 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं लॉकडाउन पीरियड के चौथे चरण में परकोटे के बाहर कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति तो मिली, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद भी बाजारों में टर्नओवर ना के बराबर है. ऐसे में अब जयपुर व्यापार महासंघ ने ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर लॉकडाउन में बंद प्रतिष्ठानों के 2 महीने के बिल रद्द करने और उन्हें छूट देने की मांग की है.
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि जयपुर में व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा है. ऐसे में सरकार को व्यापारियों को रियायत देते हुए बिजली बिल उपभोग की रीडिंग के आधार पर जारी करना चाहिए. इसके साथ ही इस बिल को जमा कराने के लिए भी व्यापारियों को 1 महीने का समय दिया जाना चाहिए. गोयल ने व्यापारियों को जो 2 महीने एवरेज बिल भेजे गए हैं, उनको रद्द करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- कोटा में व्यापारियों, उद्यमियों और कोचिंग संस्थान संगठनों ने की बैठक, UDH मंत्री को सौंपा 32 सूत्रीय मांग-पत्र
व्यापारियों की मांग है कि सरकार से चारदीवारी क्षेत्र से कर्फ्यू हटाने, बाजारों को सैनिटाइज कराने, लघु और मध्यम व्यापारियों को राहत देते हुए बैंक ईएमआई इंटरेस्ट में छूट देकर राहत देने, और कोविड-19 प्रभावित क्षेत्र को छोड़कर शेष बाजारों में से कर्फ्यू भी हटाया जाए.