जयपुर. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश कार्यालय जयपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का राजस्थान सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया. इस ब्लैक पेपर के जरिए प्रदेश सरकार की विफलताओं को बताया गया है. अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जो वादे किए गए थे और जो पूरे नहीं हुए, उनका जिक्र इस ब्लैक पेपर में किया गया है.
इस मौके पर भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सांसद पी पी चौधरी ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम.सादिक खान, प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती, प्रदेश उपाध्यक्ष फ़रमान कुरेशी, फरीदुद्दीन, प्रदेश मंत्री अयूब खान, अकरम कुरैशी, मुराद अली शेख, उस्मान चौहान सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
पढ़ें: प्रदेश में कानून व्यवस्था पर BJP के तंज पर बोले माकन, कहा...पहले अपने घर में देखें भाजपा
इस ब्लैक पेपर में अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों को शामिल किया. अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से ब्लैक पेपर के जरिए बताया गया है कि कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए ढाई वर्ष पहले जो वादे किए थे, आज भी अधूरे हैं. अब तक मोर्चा ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े बच्चों की छात्रवृत्ति या बंद हो गई है. वक्फ बोर्ड की कमेटियों का भी गठन अब तक नहीं हो पाया है. अकबर की संपत्तियों पर लगातार अतिक्रमण बढ़ रहे हैं. इन अतिक्रमणों को दूर करने की मांग अल्पसंख्यक मोर्चा ने की. वक्फ की संपत्तियों का जो किराया है, वह भी सरकार नहीं दे रही. अल्पसंख्यक मोर्चा ने इस बात को लेकर नाराजगी भी जताई कि आरपीएससी में एक ही सदस्य अल्पसंख्यक समुदाय से नहीं है और हज कमेटी का भी गठन अब तक नहीं किया गया है.